टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पति निखिल पर दोबारा सगाई करने का आरोप लगाया। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। दलजीत ने पति निखिल पर कसा तंज दलजीत कौर ने इंस्टा स्टोरी पर जो फोटो शेयर की, उसमें निखिल की उंगली में एक गोल्ड की रिंग और कॉफी देखी जा सकती है। जिसके कैप्शन में दलजीत ने लिखा- ‘बधाई हो एसएन सोशल मीडिया पर इसे दिखाने की हिम्मत करने के लिए तालियां बजनी चाहिए। आप दोनों ने बहुत अच्छा किया। फिर से आपने निखिल रिंग पहनी है? शाबाश।’ दलजीत ने एक लंबा नोट लिखते हुए कहा- लगता है तुम्हारी बात ना होना तुम मिस कर रहे थे? तुम्हारी होने वाली पत्नी भी सेम अटेंशन चाहती होगी? वो जानती है टेक्निकली तुम्हारी पत्नी मुंबई में है, चाहे तुम मानो या ना मानो। इंडियन जस्टिस तुम्हें जल्द ही तुम्हारा मैरिटल स्टेटस बताएगा। दलजीत ने आगे लिखा, जब मैं अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने जा रही थी, इस इंसान ने फिर से मुझे मेंटली हैरेस किया है। अब तुम कहोगे कि ये बस एक ज्वेलरी है जो तुमने पहनी है। क्या है पूरा मामला? एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। शादी के बाद वो अपने बेटे जॉर्डन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। जॉर्डन उनके पहले पति शालीन भानोट और उनका बेटा है। दोनों की शादी 2015 में टूटी थी। केन्या शिफ्ट होने के 8 महीने बाद दलजीत बेटे के साथ भारत लौट आई थीं। भारत आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तलाक का हिंट दिया था, तब से उनके और निखिल के बीच अलग-अलग इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विवाद जारी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
दलजीत कौर के पति ने की दूसरी सगाई?:एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- आपने दोबारा रिंग पहन ली?
Leave a Comment
Related Post