फिल्म आशिकी से स्टार बनीं अनु अग्रवाल बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सिनेमा के बदलते दौर के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि एक जमाने में दाऊद इब्राहिम का दबदबा हुआ करता था और फिल्मों में अंडरवर्ल्ड के पैसे लगते थे। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री एक डर्टी बिजनेस था। मुझे नहीं पता है कि आज ये कितना डर्टी है, क्योंकि मैं अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हूं। मैं फिल्म करूंगी, तो आप मेरा इंटरव्यू करना मैं फिर आपको बताऊंगी कि अब कितना डर्टी है। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, उस समय गुपचुप और गैरकानूनी तरीके डील हुआ करती थी। दाऊद इब्राहिम जैसे लोग फिल्म इंडस्ट्री चलाते थे। फिल्म इंडस्ट्री में जो भी पैसा लगाया जाता था वो अंडरवर्ल्ड से आता था। उस समय का तरीका एकदम अलग था। बातचीत के दौरान अनु अग्रवाल अपने शुरुआती दिनों पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि मॉडलिंग के दिनों में मुंबई जैसे शहर में अकेले रहना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, कई लोगों ने मेरे मुंह पर दरवाजे बंद कर दिए। मुझे पीजी नहीं मिलता था। लोग पूछते थे पापा कहा हैं, जब मैं कहती थी वो दिल्ली में हैं, लेकिन जैसे ही वो सुनते थे कि मॉडलिंग करती हूं, दरवाजा बंद कर देते थे। बताते चलें कि अनु अग्रवाल ने फिल्म आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से उन्हें स्टारडम हासिल हुआ। उन्होंने चंद और फिल्में कीं, लेकिन फिर 1999 में हुए एक एक्सीडेंट से उनकी याददाश्त चली गई थी। इस एक्सीडेंट से उनका शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। वो करीब 29 दिनों तक कोमा में भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और संन्यासिनी बन गईं। अनु का लुक एक्सीडेंट के बाद काफी बदल चुका है और पहली नजर में तो उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल लगता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर