पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी के चलते चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था, हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। अब दिलजीत ने अपने हालिया शो में नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी है कि अगर हर स्टेट में शराब बैन कर दी जाए तो वो कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है। दिलजीत ने हाल ही में गुजरात शो का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मंच पर कहते नजर आए हैं, एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। बात यहां पर रुकती नहीं है। आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। पूछिए क्यों। क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने 2 गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब टीवी पर बोल रहे थे कि कोई अभिनेता अलग से बोले तो आप उसे बदनाम कर दोगे, लेकिन सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो। मैं अलग से किसी को कॉल करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पैग लगाया कि नहीं लगाया। मैं भी गाना गा रहा हूं। बॉलीवुड में हजारों गाने शराब पर बने हैं- दिलजीत आगे सिंगर ने कहा है, बॉलीवुड में दर्जनों, हजारों गाने शराब पर बने हैं। मेरा एक गाना है, ज्यादा से ज्यादा 2-4 गाने होंगे। मैं वो भी नहीं गाऊंगा, आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा। मेरे लिए ये बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद भी शराब नहीं पीता हूं। लेकिन बॉलीवुड के जो एक्टर हैं शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत, जहां जाता हूं चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं, आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे। आगे दिलजीत ने कहा है, चलो अच्छा ऐसा करते हैं, एक मूमेंट शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूमेंट शुरू हो सकती है। अच्छी बात है, जिन्होंने ये बात उठाई है। जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां, अगर वो अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं, अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण करता हूं। हो सकता है ये? बहुत बड़ा रेवेन्यू है ये। कोरोना में सब बंद हो गया था, ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बात कर रहे हो। आप यूथ को फुद्दू नहीं बना सकते। दिलजीत ने सरकार को दिया ऑफर आगे सिंगर ने ये भी कहा, एक और ऑफर दूं। जहां-जहां मेरे शो हैं, आप एक दिन के लिए शराब बैन कर दो, मैं शराब पर बने गाने नहीं गाऊंगा। ये मेरे लिए बहुत आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे, ये गाना नहीं गा सकता, वो गाना नहीं गा सकता और मैं कहूंगा अरे अब मैं क्या करूं। मैं गाना बदल दूंगा और उतना ही मजा आएगा। अगर गुजरात में शराब बैन है तो मैं सरकार का फैन हूं। मैं तो चाहता हूं कि अमृतसर मैं भी शराब बैन हो जाए। मैं शराब पर गाने बंद कर दूंगा आप देश के ठेके बंद कर दो। …………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- दिलजीत दोसांझ का तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष:शराब-हिंसा के गानों पर लगा है प्रतिबंध; बोले-विदेशी मनमर्जी करें, अपने कलाकारों पर रोक क्यों पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को हैदराबाद में आयोजित अपने कॉन्सर्ट के दौरान अपने गानों पर लगे प्रतिबंधों को लेकर तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मंच से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के कलाकारों को अपने ही देश में गाने से रोका जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को पूरी आजादी दी जाती है। पूरी खबर पढ़िए… दारू नहीं…कॉन्सर्ट में घुला कोका कोला का रंग:लाइव शो में दिलजीत दोसांझ ने बदले सॉन्ग के बोल; तेलंगाना सरकार के आगे झुके पंजाबी सिंगर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 15 नवंबर को हैदराबाद में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपने फेमस गानों में कुछ बदलाव किए। इस लाइव परफॉर्मेंस में उन्होंने शराब के नाम की जगह कोका कोला का नाम डाला। यह कदम तेलंगाना के अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उठाया गया। नोटिस में गानों के लिरिक्स में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग