काजोल अपने पूरे परिवार के साथ हर साल नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार शामिल होते हैं। इसी बीच दुर्गा पूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल अपना आपा खोते हुए मेहमानों पर भड़कती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में काजोल गुस्से में उन लोगों को चिल्ला रही हैं, जो जूते पहनकर दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचे हैं। काजोल ने चिल्लाते हुए उनसे कहा, साइड हो जाइए, आपके जूते हैं, हैलो, हैलो, नो शूज प्लीज। इसके बाद काजोल ने माइक लेकर गुस्से में अनाउंस किया, हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वो दूर हट जाए। आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है। ये कहते ही काजोल वहां से गुस्से में निकल गईं। हर साल दुर्गा पंडाल लगाती हैं काजोल, इस बार रानी का मिला साथ पिछले कई सालों से काजोल जुहू में अपना दुर्गा पूजा पंडाल लगा रही हैं। जिसे नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है। हालांकि, इस साल काजोल और रानी मुखर्जी ने साथ मिलकर जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगाया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अरुणा ईरानी का बैंकॉक में हुआ था एक्सीडेंट:पैर फ्रैक्चर, मुंबई वापस लौटीं; बोलीं- अब ठीक हूं, 10 दिन में फिर से चलने लगूंगी
गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे:एक्टर के वकील बोले– 6 महीने अर्जी दी थी, अब दोनों ने विवाद को सुलझा लिया
‘बागबान’ एक्टर अमन वर्मा लेंगे तलाक:शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना ने कोर्ट में दी अर्जी, आपसी मतभेद की वजह से लिया फैसला