इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स समारोह रविवार को जयपुर में हुआ। फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड जीते। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव, आमिर खान को मिला। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के लिए कार्तिक आर्यन और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए नितांशी गोयल को मिला। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म राम संपत (लापता लेडीज) को दिया गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के सॉन्ग ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए मिला। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुए भव्य समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। शाहरुख खान और माधुरी ने ‘घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम’ सॉन्ग पर डांस किया। कटरीना, रेखा, कृति सेनन भी परफॉर्म किया। शाहिद कपूर स्कूटर लेकर स्टेज पर पहुंचे और अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी। रेखा-माधुरी ने किया डांस
JECC में स्टेज पर रेखा और राकेश रोशन ने फिल्म ‘खून भरी मांग’ के गाने ‘हंसते हंसते, कट जाएं रस्ते’ पर डांस किया। रेखा ने राकेश रोशन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म खलनायक के फेमस सॉन्ग पर डांस किया। इससे पहले माधुरी ने घूमर से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उन्होंने ‘ढोलना’ और ‘अप्सरा आली’ सॉन्ग पर भी शानदार प्रस्तुति दी। करीना कपूर खान ने ‘जीना यहां, मरना यहां’, ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’, ‘रमैय्या वस्तावैय्या’ जैसे गानों पर रेट्रो लुक में परफॉर्म किया। शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘साड़ी के फाल सा’ जैसे गानों पर डांस किया। जानिए, किसे, कौन-सा अवॉर्ड मिला… PHOTOS में देखिए IIFA अवॉड्र्स सेरेमनी… आगे देखिए आईफा में 8 मार्च को मिले डिजिटल अवॉर्ड… आईफा इवेंट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘जाट’ से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक रिवील:राणातुंगा बनकर सनी देओल से भिड़ते आएंगे नजर; 10 अप्रैल को आएगी फिल्म
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने दिया ‘फर्जी 2’ का अपडेट:बोलीं- स्क्रिप्ट पर काम जारी, इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
एक्टर्स की भारी फीस को लेकर नाराज सुभाष घई:बोले- ये ट्रेंड फिल्ममेकर्स ने नहीं कॉर्पोरेट्स ने शुरू किया, बजट का 70% एक्टर्स को मिलता है