रविवार, 22 सितंबर को हैदराबाद के नोवोटेल होटल में जूनियर NTR की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाना था। इवेंट में जूनियर एनटीआर भी शामिल होने वाले थे पर ऑर्गनाइजर्स ने ऐन मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया। इवेंट कैंसिल होने के बाद पब्लिक बुरी तरह से भड़क गई और होटल में काफी तोड़फोड़ की। इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालात इतने बिगड़े कि कैंसल करना पड़ा शो
एक रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर NTR के इवेंट में शामिल होने की खबर सुनकर होटल में भारी भीड़ जुट गई। एक्टर के फैंस होटल में हर तरफ से घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालात इतने बिगड़ गए कि ऑर्गनाइजर्स को सुरक्षा के लिहाज से शो ही कैंसिल करने का फैसला लेना पड़ा। सूत्रों की मानें तो इस इवेंट में फिल्ममेकर त्रिविक्रम भी शामिल होने वाले थे पर उन्होंने भी भीड़ को देखते हुए अपने कदम पीछे खींच लिए। जूनियर NTR ने शेयर किया वीडियो
इसी बीच जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जो भी हुआ उससे उन्हें अपने फैंस से ज्यादा तकलीफ हुई है। इसके साथ ही एक्टर ने ऑर्गनाइजर्स का भी बचाव किया। एक्टर ने वीडियो में कहा कि वो फैंस के साथ देवरा से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। वो भी चाहते थे कि फैंस से मिलें पर सुरक्षा कारणों से इस इवेंट को कैंसल करना पड़ा। 27 सितंबर को रिलीज होगा पहला पार्ट
फिल्म ‘देवरा’ का निर्देशन शिवा कोरतला ने किया है। दो पार्ट में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट 27 सितंबर को हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज होगा। फिल्म में जूनियर एटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जैसे कलाकार नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
FWICE का फिल्म इंडस्ट्री से तुर्की का बहिष्कार की अपील:पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का करें बायकॉट, कहा- देश पहले आता है
9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं