40 से 70 के दशक में बतौर हीरो देव आनंद का जलवा था। लड़कियों के बीच उनका जबरदस्त क्रेज था। फीमेल फैन के बीच उनकी दीवानगी उनके आखिरी वक्त तक रहा। देव आनंद के साथ ‘तेरे मेरे सपने’ और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस मुमताज ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में मुमताज बताती हैं कि देव आनंद का यंग दिखने को लेकर ऑब्सेशन था। वो बताती हैं कि एक बार देव आनंद ने उनसे कहा था, ‘अगर कोई एक्टर मर भी जाए, तो उसकी लाश अच्छी दिखनी चाहिए।’ मुमताज ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम्हें अपने बालों, अपने फिगर और खुद का ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि तुम जो हो, वैसी ही दिखनी चाहिए। जब तुम रोड पर चलो तो मर्द-औरत दोनों अपना सिर घुमाकर तुम्हारी ओर देखें। अगर तुम अपना ख्याल रखोगी तो कभी भी अपनी उम्र की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।’ इसी इंटरव्यू मुमताज देव आनंद को लेकर एक और किस्सा शेयर करती हैं। मुमताज बताती हैं कि एक बार वो देव आनंद से मिलने उनके सेट पर गई थीं। उस वक्त देव आनंद 85 साल के थे। उन्होंने उस वक्त भी ये साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है। वो कहती हैं- ‘देव आनंद ने अपने मेकअप मैन से अपने कमरे का दरवाजा खोलने कहा। जैसे ही दरवाजा खुला तीन यंग सुंदर लड़कियां उन्हें देखने की कोशिश कर रही थीं। फिर दरवाजा बंद कर मुझसे कहा, ‘देखो, बेबी, मेरे पास अभी भी ऑप्शन हैं। मैं 85 का हूं और ये लड़कियां 25-30 साल की हैं। ये सब देखकर मेरे मुंह से सिर्फ वाउ निकला। उनकी कही बात आज तक मेरे जेहन में है।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं
मुकुल देव को याद कर भावुक हुए सलमान खान:कहा- मिस यू मेरे प्यारे भाई, अजय देवगन बोले- अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं
कांस 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने रचा इतिहास:गुच्ची ब्रांड की डिजाइन की हुई पहली साड़ी पहनी, दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं