January 19, 2025
द साबरमती रिपोर्ट का चुनावी कनेक्शन!:पीएम मोदी और अमित शाह ने की जमकर तारीफ; गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट का चुनावी कनेक्शन!:पीएम मोदी और अमित शाह ने की जमकर तारीफ; गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं। इसी बीच अब जनता यह सवाल उठा रही है कि क्या इस फिल्म के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां अपनी छवि को मजबूत करने और चुनावी प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं। अमित शाह ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की और साथ ही इस फिल्म को देखने की वजह भी बताई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी की थी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं।’ जानें क्या है फिल्म का चुनावी कनेक्शन! इन फिल्मों की भी तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और आर्टिकल 370 फिल्मों की भी तारीफ की थी। 12 मार्च 2022 को द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स ने पीएम से मुलाकात की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने मुलाकात की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह मुलाकात और खास इसलिए बनी क्योंकि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। इस फिल्म को प्रोड्यूस करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। थैंक यू मोदी जी।’ वहीं, इस साल 22 फरवरी को पीएम मोदी ने जम्मू में एक रैली के दौरान कहा, ‘मैंने सुना है कि इस हफ्ते ‘आर्टिकल 370′ पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है… ये अच्छी बात है, क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।’ —————————-
इससे जुड़ी खबरें पढ़ें
1. गोधरा कांड की सच्चाई तलाशती ‘साबरमती रिपोर्ट’:विक्रांत मैसी की एक्टिंग लाजवाब विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हो गई है। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 3 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें… 2. ‘गोधरा कांड की आग में रोटियां सेंकीं गईं’:इस पर बनी फिल्म करने पर धमकियां 15 नवंबर को फिल्म रिलीज हो रही है- द साबरमती रिपोर्ट। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म विवादों में भी है। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि विरोधी उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ रहे। उसके बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.