साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म इडली कडाई के सेट पर भीषण आग लग गई है। आग से सेट जलकर राख हो चुका है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इससे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है। फिल्म इडली कडाई की शूटिंग बीते कुछ समय से तमिलनाडु के थेनी जिले के पास स्थित अंदीपट्टी गांव में चल रही थी। शूटिंग के लिए गांव में सड़क, घरों और दुकानों का बड़ा सेट तैयार किया गया था। इस सेट पर कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोककर दूसरे सेट पर की जा रही थी। इस लोकेशन पर जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू की जाने वाली थी, हालांकि इससे पहले ही सेट आग की चपेट में आ गया है। हाल ही में आई द ब्लेज की रिपोर्ट के अनुसार, सेट को बनाने में ज्वलनशील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग देखकर अंदीपट्टी अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सेट पूरी तरह जल चुका था। बताते चलें कि फिल्म इडली कडाई में लीड रोल निभाने के साथ-साथ धनुष ने ही इसे डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को इसी साल 1 अक्टूबर को रिलीज करने के लिए शेड्यूल किया गया है। फिल्म में धनुष के साथ साउथ एक्ट्रेस निथ्या मेनन लीड रोल में हैं। शुरुआत में फिल्म को 10 अप्रैल 2025 में रिलीज किया जाना था, हालांकि प्रोडक्शन डिले के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘युद्ध कोई नहीं चाहता, पर विकल्प नहीं बचा था’:अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना को किया सलाम, पीएम मोदी की तारीफ
एक्ट्रेस कंगना रनोट इंस्टाग्राम रील बनाकर फंसी:मोर के साथ नाचीं, बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सिंगर का गाना लगाया, लोग देशद्रोही बोल रहे
टीनू आनंद के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत:कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की बात कही थी, आवारा कुत्तों के हमले से बेटी की कलाई टूटी थी