कोलकाता के ठाकुरपुर बाजार में एक बंगाली फिल्म डायरेक्टर ने अपनी कार से राह चल रहे लोगों को कुचला दिया है। इस घटना में एक की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ विक्टो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस के गिरफ्तार करने से पहले गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही सिद्धांत और उनके साथ गाड़ी में मौजूद बंगाली चैनल की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को भीड़ से सुरक्षित बचाया। मरने वाले शख्स की पहचान अमीनुर रहमान के रूप में हुई है। वो कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में झाडू लगाने के अलावा राजनीति में भी शामिल था। उसकी पहचान CPIM नेता की भी थी। वहीं, घायलों में दो को CMRI अस्पताल और 4 को कस्तूरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सभी घायल गंभीर रूप से घायल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर श्रिया बसु अपने डेली सोप की सफलता का जश्न मना रहे थे। दोनों ने कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में आधी रात तक पार्टी की। फिर नशे की हालत में दोनों शहर में घूमने लगे। सुबह साढ़े नौ बजे नशे में धुत सिद्धांत ने डायमंड हार्बर रोड़ पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि दोनों नशे में इतने ज्यादा धुत थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। श्रिया की हालात नशे की वजह से इतनी खराब थी कि पुलिस जब उन्हें गाड़ी में बिठा रही थी तो वो सड़क पर ही गिर पड़ीं। पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर के साथ कार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही, गाड़ी से शराब की चार बोतलें भी बरामद कीं। आरोपी डायरेक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शाहरुख खान फैमिली संग नए घर में शिफ्ट हुए:सुहाना-पूजा डडलानी संग पाली हिल वाले नए घर में दिखे एक्टर, किराया 24 लाख महीना
सुहाना खान की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण:फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख की प्रेमिका का निभाएंगी रोल, फैंस बोले- सबकी मम्मी बनेंगी
कंगना ने मोदी को फिर भगवान का अवतार बताया:बोलीं- 2014 तक वोट नहीं देती थी, अब अच्छे-खासे कारोबार वाले भी राजनीति में आ रहे