नितेश तिवारी की रामायण में दिखेंगी काजल अग्रवाल:निभाएंगी मंदोदरी का किरदार, शूटिंग भी की शुरू, यश बनेंगे रावण

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को नितेश तिवारी की आने फिल्म रामायण में काजल को एक अहम किरदार मिला है। वो इस फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभा रही हैं। रावण के रोल में साउथ के सुपरस्टार यश नजर आएंगे। पहले खबरें थीं कि ये किरदार साक्षी तंवर निभा सकती हैं, लेकिन अब प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कन्फर्म किया है कि मंदोदरी का रोल काजल को मिला है। यही नहीं, उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “मंदोदरी का किरदार बहुत भावनात्मक और मजबूत है। इसके लिए एक ऐसी अभिनेत्री चाहिए थी जो गंभीरता और गरिमा को अच्छी तरह निभा सके। काजल इसमें बिल्कुल फिट बैठती हैं।” वहीं, एक दूसरे प्रोडक्शन सदस्य ने कहा, “फिल्ममेकर्स चाहते थे कि ये रोल ऐसी एक्ट्रेस निभाए जो पूरे देश में पॉपुलर हो। कई नामों पर विचार किया गया, लेकिन काजल की नॉर्थ और साउथ दोनों में अच्छी फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्हें चुना गया।” रामायण पर फिल्म बना रहे नितेश तिवारी
इस मेगा प्रोजेक्ट को यश और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखेंगे, साई पल्लवी सीता बनेंगी, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स का काम ऑस्कर-विनिंग स्टूडियो DNEG कर रहा है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि ये एक शानदार और भव्य सिनेमाई अनुभव होगा। काजल अग्रवाल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है
अभिनेत्री काजल अग्रवाल आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं। काजल अग्रवाल की फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। मगधीरा (2009) में उनके ड्यूल रोल ने उन्हें स्टार बना दिया। सिंघम (2011) में अजय देवगन के साथ उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। थुप्पाकी (2012) और मर्सल (2017) जैसी साउथ की फिल्मों में भी उनका काम सराहा गया। आर्या 2, मिस्टर परफेक्ट और डार्लिंग जैसी तेलुगू रोमांटिक फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों को याद हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर