अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर, 2024 को शाम 6:03 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले खबर थी कि ट्रेलर 15 नवंबर को जारी किया जाएगा, लेकिन अब इसकी नई तारीख 17 नवंबर तय की गई है। फिल्म के मेकर्स ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘सिनेमाघरों में MASS त्योहार शुरू होने से पहले हम एक धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं।” पटना में ट्रेलर शाम 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज होगा।’ हाल ही में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म को लेकर नया अपडेट भी दिया था। इसमें बताया गया था कि फिल्म में साउथ की ब्यूटी श्री लीला का एक आइटम सॉन्ग भी होगा। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर श्री लीला का एक पोस्टर भी शेयर किया था। बता दें, पिछले दिनों पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि अल्लू अर्जुन 15 नवंबर से 15 दिनों के लिए पटना, कोच्चि, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जाएंगे। इस दौरान वह फिल्म का प्रमोशन करेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो पटना में फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उस वक्त ट्रेलर की लॉन्च डेट 15 नवंबर बताई गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुष्पा-2 की टीम फिल्म का हर स्तर पर प्रमोशन करना चाहती है, ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए। फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि 5 दिसंबर को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आए, तो इसे बड़ी सफलता मिले। 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा’
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है। —————————— इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- पटना में 15 नवंबर को पुष्पा-2 का ट्रेलर होगा लॉन्च!: कोच्चि, मुंबई समेत 6 शहरों में अल्लू अर्जुन करेंगे प्रमोशन; 5 दिसंबर को आएगी फिल्म फिल्म पुष्पा-2 अब रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में अल्लू अर्जुन ने फिल्म के प्रमोशन की कमान संभाल ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन जल्द ही रश्मिका मंदाना और पूरी टीम के साथ 6 शहरों में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि 4 दिसंबर को इसके ग्लोबल स्पेशल प्रीमियर होंगे। इस खबर को पूरा पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पुष्पा 2 के डायरेक्टर के घर इनकम टैक्स की रेड:पूछताछ के लिए सुकुमार को एयरपोर्ट से वापस बुलाया गया
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी