January 22, 2025
पवित्र पुनिया बोलीं मैं प्यार के लिए नहीं बनी:मैंने ईश्वर से शादी की; मांग में सिंदूर लगाए दिखी थीं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

पवित्र पुनिया बोलीं- मैं प्यार के लिए नहीं बनी:मैंने ईश्वर से शादी की; मांग में सिंदूर लगाए दिखी थीं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों ‘रियलिटी रानियों ऑफ द जंगल’ शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। उनके करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी बदलाव हुए हैं, खासकर एजाज खान के साथ उनके ब्रेकअप के बाद। कुछ दिनों पहले, पवित्रा ने इंस्टाग्राम पर सिंदूर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे उनकी शादी की अफवाहें फैल गईं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें शेयर कीं। मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी पवित्रा ने ‘रियलिटी रानियों ऑफ द जंगल’ में अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा, ‘जब मेकर्स ने मुझसे इस शो के लिए संपर्क किया, तो मुझे लगा जैसे मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। इंटरनेशनल शो ‘नेकेड एंड अफ्रेड’ जैसे शो ने मेरे लिए बहुत महत्व रखा है। यह मेरा सपना था कि मैं जंगल में काम करूं। मेरा एक्सपीरियंस शानदार रहा।’ हालांकि, उन्होंने शो के दौरान चुनौतियों का सामना भी किया। उन्होंने कहा, ‘दरअसल, मैं किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं, लेकिन धोखा इंसान को तोड़ देता है। शो में मेरी जर्नी बहुत अच्छी जा रही थी, लेकिन आखिरी में चार कंटेस्टेंट ने धोखे से मुझे हरा दिया। हालांकि, मेरा मानना है कि मेरे अंदर खासियतें हैं। मैं एक ‘वन वुमन आर्मी’ हूं और खुद में पूरी तरह सक्षम हूं। जो मुझे समझता है, वो मेरे साथ रहेगा, और जो नहीं समझता, वो जा सकता है।’ प्यार से थोड़ी दूरी बना रही हूं अगर पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एजाज खान के साथ ब्रेकअप के बाद, पवित्रा फिलहाल प्यार से दूर हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो मैं अब किसी भी रिश्ते में नहीं आना चाहती। मुझे लगता है कि कुछ लोग प्यार के लिए नहीं बने हैं और उनमें से मैं एक हूं। मैं यह नहीं कह रही कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन मैंने उस सफर से ब्रेक लिया है। इस समय, मेरे पास एक अलग दिशा है और मुझे पहले उसे पूरा करना है। इसलिए, मैं जानबूझकर प्यार से थोड़ी दूरी बना रही हूं।’ मेरी शादी भगवान से हो चुकी है पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंदूर लगाए फोटो के बारे में कहा कि इसे लेकर कुछ गलतफहमियां हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने सिंदूर लगाया था। मैं तो भगवान को भी नहीं बताना चाहती कि मैंने ये किया है। मेरे लिए मेरी शादी भगवान से हो चुकी है। जब हम पैदा हुए थे, तब भगवान से शादी करके आए थे। मंदिर में गई थी, तो किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन एक महीने बाद जब मैंने वीडियो में लाल सूट पहनकर सिंदूर लगाया, तो सबको लगने लगा कि मैंने शादी कर ली है। यह बहुत बड़ी गलतफहमी है।’ शादी के प्रति अपनी सोच के बारे में, उन्होंने कहा, ‘मैं शादी के कॉन्स्टिट्यूट में भरोसा रखती हूं। यह हर किसी का पर्सनल चॉइस होता है। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं।’ ओटीटी पर कुछ एक्सट्रीम सीन्स होते हैं जो मुझे अनकम्फर्टेबल महसूस कराते हैं पवित्रा ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बहुत पसंद हैं। यह फिल्मों का छोटा वर्जन लगता है, पर्दे के हिसाब से। लेकिन अभी तक वहां काम नहीं किया है। ऑन-स्क्रीन कुछ एक्सट्रीम सीन्स होते हैं, जो मुझे अनकम्फर्टेबल लगते हैं। खासतौर पर जब परिवार के साथ देखना हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे सीन्स किसी के लिए भी परिवार के साथ देखना अनकम्फर्टेबल हो सकता है। मैं ऐसा काम नहीं करना चाहती, जिससे दर्शकों को सीन्स फॉरवर्ड करने पड़ें। मैं चाहती हूं लोग मेरे हर सीन को आराम से देखें। जब सीन को फॉरवर्ड करना पड़ता है, तो लगता है कि उसकी जरूरत ही नहीं थी। और जब जरूरत नहीं थी, तो उसे क्यों किया जाए? आप भी जब मम्मी-पापा के साथ ऐसे सीन्स देखते हैं, तो हम आगे बढ़ा देते हैं। मैं चाहती ही नहीं कि मेरा काम ऐसा हो। इसलिए अभी तक ओटीटी पर बात नहीं बन पाई।’ महिला गैंगस्टर्स पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हूं पवित्रा ने गैंगस्टर के किरदार निभाने की इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक गैंगस्टर का कोई रोल नहीं किया है, लेकिन मुझे ऐसे किरदार निभाने की बहुत इच्छा है। खासकर, मैं महिला गैंगस्टर्स पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हूं, जैसे ‘हसीना बेगम’ या ‘फूलन देवी’।’ अतीत को भुलाने की जरूरत पवित्रा ने कहा कि ब्रेकअप के बावजूद, लोग अभी भी उनके और एजाज के नाम को एक साथ जोड़ते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर। ‘ब्रेकअप के बावजूद, लोग अभी भी मेरे और एजाज के नाम को जोड़ते हैं। यह मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे लगता है कि लोगों को इस चीज से आगे बढ़ जाना चाहिए। मेरी जिंदगी अब आगे बढ़ चुकी है। मैं दिल से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि मेरे नाम के साथ पुरानी बातें जोड़ना बंद करें। इससे उनकी भी और मेरी भी जिंदगी पर असर पड़ता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.