नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कोस्टाओ 1 मई को जी-5 पर रिलीज हो चुकी है। एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म के सिलसिले में दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने टिकट प्राइज के बढ़ने, बॉलीवुड फिल्मों की कमाई न होने और रियल लाइफ कैरेक्टर वाली फिल्मों पर चल रहे विवाद पर भी बात की है। उनका मानना है कि ओटीटी का ट्रेंड बढ़ने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्में ज्यादा नहीं चल रही हैं, क्योंकि आम आदमी टिकट प्राइज बढ़ने से फिल्म देखना अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं। पढ़िए कोस्टाओ उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हुए सवाल-जवाब के इंट्रेस्टिंग पॉइंट्स- सवाल- कोस्टाओ में आपने कस्टम ऑफिसर का रोल किया है, इसके लिए क्या तैयारियां रहीं? जवाब- बहुत मुश्किल रोल है, हमें उनकी लाइफ दिखाना था, लेकिन सेंसेशनल नहीं बनाना था। उन्होंने ऐसे कारनामे किए हैं, जो इंपॉसिबल है। उन्होंने डेढ़ हजार किलो का गोल्ड स्मगलिंग से रोका था। उसके बाद उनकी दिक्कतें, परिवार के साथ सेपरेशन और क्या-क्या दिक्कतें आती हैं उनको और आखिर में सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आता है, जिसमें लैंडमार्क डिसीजन दिया जाता है। बहुत खूबसूरत स्टोरी है, बहुत मुश्किल भी था कैरेक्टर, एक्टर को जितना चैलेंज मिलता है, उतना अच्छा लगता है। आज हमारी फिल्म जी 5 पर है, लोग देख रहे हैं, पसंद कर रहे हैं। बहुत अनसंग हीरो के बारे में बात कर रहे हैं, जो पहले शायद नहीं जानते थे। लेकिन आज थैंक्स टू डायरेक्टर ऐसा सब्जेक्ट पिक किया उन्होंने, जिसमें उन्होंने एक इंसान का इतना बड़ा सैक्रिफाइस दिखाया है। सवाल- आपके पास जब स्क्रिप्ट आई तो इसके लिए हां करने का क्या मूमेंट था? जवाब- मुझे लगा था कि इसे करने में थोड़े चैलेंज आएं, लेकिन वही है कि एक्टर को जितने चैलेंज मिलते हैं, उतना ही मजा आता है। क्योंकि एक चैलेंजिग रोल करने के बाद लगता है कि कुछ किया है। ये मेरे बाकी रोल्स से अलग था। मेरे लिए भी डिफरेंट था, कुछ अलग कर दिखाने की कोशिश करने का। कोशिश है, अभी आपके सामने है। सवाल- रियल लाइफ कैरेक्टर पर काफी विवाद हो रहे हैं, तो क्या एक डर होता है कंट्रोवर्सी का? जवाब- नहीं, उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ कंट्रोवर्सी नहीं थी। लेकिन हां, जो फिल्ममेकिंग में जो सेंसेशन होता है न कि एक हीरो आएगा कुछ सेंसेशनल होगा। मेरी फिल्म के बारे में भी लोगों ने सोचा होगा कि मैं आऊंगा 10-12 लोगों को उड़ा दूंगा। कूदूंगा, स्लो मोशन में ऊपर जाऊंगा, ये जो फिल्मों में सर्कस दिखाते हैं, ऐसा कुछ नहीं है। हमारी फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है, जो शायद लोगों को डायजेस्ट न हो। इसका क्लाइमैक्स ऐसा है कि वो कब्रिस्तान में जाकर कंफ्रंटेशन करता है, मरे हुए आदमी के सामने, उसकी कब्र पर जाकर। ये कोई सस्पेंस थ्रिलर नहीं है। सवाल- आपके कैरेक्टर काफी अलग-अलग हैं, सरफरोश है, फिर आपने मंटो की है, अब आप कस्टम ऑफिसर बने हैं, आपका पसंदीदा रोल कौन सा है। जवाब- देखिए ऐसा है कि जैसे आप किसी मां के 6-7 बच्चे हैं, आप मां से पूछो कि कौन सा तुम्हारा फेवरेट है, तो वो कहेंगी, सब हैं। लेकिन मेरे पसंदीदा रोल ज्यादातर वही होते हैं, जो लोगों को खास भाते नहीं हैं। जैसे फोटोग्राफ है या मंटो है या कोस्टाओ है। सवाल- लोगों का कहना है बॉलीवुड का बुरा दौर चल रहा है, फिल्मों की कमाई नहीं हो रही, क्या ओटीटी के आने से ऑडियंस डायवर्ट हुई है? जवाब- नहीं ऐसा नहीं है, हर दौर में नई-नई चीजें आती रहती हैं। वो तो आता रहेगा। पहले किसी और चीज से डर था। लेकिन हां, मेरे ख्याल में वो दौर आ गया है कि फिल्में चल नहीं रही हैं। मुझे नहीं पता कि क्या रीजन है, लेकिन मैंने सुना है कि सिनेमाहॉल काफी महंगे हैं। आम आदमी तो अभी इमेजिन ही नहीं कर सकता। पहले ये होता था कि हर आदमी जाता था फिल्म देखने। हर आदमी अफोर्ड कर सकता था। अभी तो बहुत मुश्किल हो गया है आम आदमी के लिए फिल्म देखना, इसलिए वो इंतजार करते हैं कि ओटीटी पर आ जाएगी तब देख लेंगे। सवाल- आपने कई बार कहा है कि आप रोमांटिक रोल करना चाहते हैं? जवाब- मैं चाहता था, मैंने 3-4 की हैं। लेकिन अब हो गया मेरा। अब ये थोड़ी है कि बार-बार करूं। देखिए मैं कोई पुलिसवाले का रोल या किसी गैंगस्टर का रोल बार-बार तो नहीं कर सकता। ऐसे ही लव स्टोरी का भी है। अब आगे बढ़ो हो गया प्यार मोहब्बत। सवाल- आने वाले महीनों या सालों में क्या नया ला रहे हैं? जवाब- कोशिश तो यही है कि हर चीज नई हो। नई एक्टिंग हो। एक्सपेरिमेंटल हो। मैं चाहता हूं कि हर फिल्म में एक्सपेरिमेंट करूं। आने वाले वक्त में रात अकेली है 2 जो अभी मैंने कम्प्लीट की है। फरार है, जिसमें साइंटिस्ट बना हूं। एक सेक्शन 108 है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गोविंदा के डाउनफॉल पर बोलीं पत्नी सुनीता:कहा- उनके आसपास के लोग चापलूस हैं, पैसों के लिए हां में हां मिलाते हैं
‘मेरा नाम लेकर हेडलाइंस मिल रही’:हर्षवर्धन पर भड़कीं पाक एक्ट्रेस, एक्टर ने काम न करने की कही थी बात
रणवीर अलाहबादिया के बयान पर फिर हुआ विवाद:पाकिस्तानियों से मांगी माफी, फिर डिलीट की अटपटी पोस्ट; भड़के लोग बोले- अपने सैनिकों का अपमान कर रहे हो