फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी 2022 में हुई थी। शिबानी फरहान की दूसरी पत्नी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने फरहान से शादी के बाद हुई ट्रोलिंग पर बात की है। शिबानी ने कहा कि जब उन्होंने फरहान को डेट करना शुरू किया तो लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहने लगे थे। साथ ही फरहान से उनकी शादी को लव जिहाद का नाम दिया गया था। मैं गोल्ड डिगर नहीं हूं: शिबानी रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में शिबानी ने कहा, जब मैं फरहान के साथ रिलेशनशिप में आई तो लोग मुझे गोल्ड डिगर और हमारे रिलेशन को लव जिहाद का नाम देने लगे थे। मैं इस बारे में क्या कर सकती थी? क्या मैं बैठकर रोती कि लोग मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं। मैं गोल्ड डिगर नहीं हूं। सच्चाई ये है कि वो (फरहान) मुस्लिम हैं और मैं हिंदू हूं, हमने शादी कर ली और हम अपनी लाइफ में खुश हैं। लोग जो कहना चाहें कह सकते हैं लेकिन हमारी सच्चाई यही है। शिबानी ने कहा कि नेगेटिव कमेंट्स की चिंता किए बगैर वो केवल बेहतर जिंदगी के बारे में सोचती हैं। शिबानी ने कहा, लोग मेरे बारे में कमेंट्स करते हैं, ये कौन है? फरहान से शादी के पहले ये क्या थी? मैं इन कमेंट्स को पढ़कर बैठ जाऊं और सोचूं कि मैंने लाइफ में किया क्या है? मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ती हूं। शादी से पहले लिव इन में थे फरहान-शिबानी फरहान-शिबानी की शादी खंडाला में 19 फरवरी 2022 को हुई थी। फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में थे और लिव-इन में रह रहे थे। दोनों ने कुछ समय तक सबसे अपना रिश्ता छुपाने के बाद साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। फरहान की शिबानी से दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां भी हैं। फरहान और अधुना का 2017 में तलाक हो गया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘रोडीज’ में दोस्त का सपना पूरा करने पहुंचा गुजराती कंटेस्टेंट:’जय द्वारकाधीश’ का नारा लगाया, 5 फीट का टायर फेंका; कहा- मैंने उसका सपना पूरा किया
हाईकोर्ट में वकील थे स्त्री-2 के एक्टर अपारशक्ति खुराना:जयपुर में आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे, बोले- पहली बार 5 साल की उम्र में स्टेज पर चढ़ा था
केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा:BJP की मदद से 18 करोड़ का लोन माफ करवाने का लगा था आरोप; एक्ट्रेस बोलीं- शर्म करिए