फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल का जब से टीजर रिलीज हुआ है, तब से भारत में इसकी रिलीज पर विरोध जारी है। लेकिन इसी बीच अब फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री से सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक राष्ट्रीयता के आधार पर कला में कोई भेदभाव नहीं करती है। IANS से बातचीत में अमीषा कहा, ‘मुझे पहले भी फवाद खान पसंद थे। हम हर एक्टर और हर संगीतकार का स्वागत करते हैं। ये भारत की संस्कृति है, इसलिए कला तो कला है। मैं उसमें कोई भेदभाव नहीं करती। अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत होना चाहिए। दुनियाभर के कलाकारों का स्वागत है। वहीं, फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में नजर आ चुके एक्टर इमरान जाहिद ने भी इस फिल्म का सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज का भारत में विरोध किया जा रहा है। आज के समय में जब डिजिटल मीडिया सीमाओं को पार करते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दे रहा है, तो आखिर क्यों केवल सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाया जा रहा है। इमरान ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि देशभक्ति को किसी गैर-वैधानिक संगठन जैसे AICWA या MNS के निर्देशों से जोड़ना गलत है। कोर्ट ने यह भी माना कि भारत द्वारा पाकिस्तान को 2023 के SCO फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करना और वर्ल्ड कप में उसकी क्रिकेट टीम को शामिल होने देना संविधान के अनुच्छेद 51 के तहत शांति की दिशा में कदम हैं। इमरान जाहिद ने आगे कहा, जब मैंने स्पष्ट जानकारी पाने के लिए सूचना का अधिकार (RTI) के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया तो मुझे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बजाए मुझे ऑफिस की कार्रवाई में उलझा दिया गया। किसी भी मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म में काम करने की आधिकारिक अनुमति है या नहीं। इमरान की ओर से आरटीआई में पूछे गए सवाल बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहली बार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान:’कुली’ में कैमियो रोल से साउथ इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, नागार्जुन भी है फिल्म का हिस्सा
पलक तिवारी के साथ डेटिंग पर इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी:बोले- वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है; ये भी बताया किस एक्ट्रेस पर था क्रश
प्रेग्नेंट हैं अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान!:यूजर्स कर रहे हैं दो तरह की बात; जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं