January 23, 2025
फिर साथ दिखेंगे अजय अक्षय:अजय की डायरेक्शन वाली फिल्म में हीरो होंगे खिलाड़ी कुमार, हाल में सिंघम अगेन में दिखे दोनों

फिर साथ दिखेंगे अजय-अक्षय:अजय की डायरेक्शन वाली फिल्म में हीरो होंगे खिलाड़ी कुमार, हाल में सिंघम अगेन में दिखे दोनों

अजय देवगन ने खुलासा किया है कि आने वाले समय में वे फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे। उस फिल्म का डायरेक्शन अजय खुद करेंगे और लीड रोल में अक्षय होंगे। अभी हाल में ही अजय देवगन और अक्षय कुमार को फिल्म सिंघम अगेन में साथ देखा गया है। अजय ने कहा- जल्द ही फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट होगी एक हालिया इवेंट में अजय से अक्षय के साथ बड़ी फिल्म में साथ काम करने के बारे में सवाल किया गया है। जवाब में एक्टर ने कहा- हम इसकी अनाउंसमेंट बाद में करने वाले थे। हम पहले से ही एक साथ कुछ काम कर रहे हैं। जहां मैं फिल्म का डायरेक्शन कर रहा हूं और अक्षय एक्टिंग कर रहे हैं। हम जल्द ही इस बारे में और जानकारी शेयर करेंगे। अक्षय बोले- मिस्टर अजय की फिल्म करने जा रहा हूं अजय की इन बातों पर अक्षय ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- मैं मिस्टर अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म करने जा रहा हूं। पहले भी डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं अजय बता दें, अजय एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करते रहते हैं। उन्होंने इससे पहले रनवे 34, भोला और शिवाय जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्हें स्काई फोर्स, जॉली LLB 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल में देखा जाएगा। वहीं, अजय के पास सन ऑफ सरदार 2, रेड 2, दे दे प्यार दे 2 और आजाद जैसी फिल्में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.