बीते रविवार को दिल्ली में हुए एक फैशन शो में रणबीर कपूर को दूल्हा बना देखा गया। इतना ही नहीं दूल्हा बने रणबीर ने बाकायदा बारात के साथ शो में एंट्री ली। बता दें, रणबीर फेमस डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के लिए दूल्हा बनकर रैंप पर उतरे थे। रैंप पर उन्होंने बाराती बने लोगों के साथ जमकर डांस भी किया। एक नजर फैशन शो की खास झलकियों पर… रणबीर बोले- मेरी शादी परफेक्ट तरीके से हुई थी
रणबीर ने सिल्वर आइवरी शेरवानी के साथ मैचिंग पैंट पहना था। साथ ही उन्होंने ब्लश पिंक रेशमी दुपट्टा भी कैरी किया था। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग पगड़ी और कढ़ाई वाली मोजरी पहनी थी। यहां मीडिया के साथ बातचीत में रणबीर ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शादी की सभी तैयारियां उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने की थी। उन्हें बस आलिया को फॉलो करना था। उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी घर में हुई थी, लेकिन वह परफेक्ट शादी थी।’ लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेसेस का जलवा
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का भी आयोजन हुआ। इस फैशन वीक में करिश्मा कपूर, श्रद्धा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन ने गॉर्जियस लुक के साथ रैंप वॉक किया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रितेश देशमुख के फिल्म राजा शिवाजी के सेट पर हादसा:26 साल के डांसर की मिली डेडबॉडी, फिल्म की शूटिंग रुकी
आध्यात्मिक गुरु की भूमिका में नजर आएंगे विक्रांत मैसी:फिल्म व्हाइट में श्री रविशंकर का रोल करेंगे अदा, कोलंबिया में होगी शूटिंग
पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी फिल्म केसरी वीर:प्रोड्यूसर कनु चौहान का बड़ा फैसला, बोले- मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं ये फिल्म पाकिस्तान में आए