हाल ही में रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन का बर्थडे मनाया गया। इस दौरान शो में एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें परिवार के सभी सदस्य नजर आए। हालांकि ऐश्वर्या की एक भी झलक देखने को नहीं मिली। इससे इस बात ने और तूल पकड़ लिया है कि ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के ताल्लुकात पहले जैसे नहीं हैं। बीते कई दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें भी चर्चा में रही हैं। दोनों पिछले किसी भी बड़े इवेंट में साथ नजर नहीं आए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी जहां अभिषेक पूरे बच्चन परिवार के साथ दिखे थे, वहीं ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ ज्यादा स्पॉट किया गया था। बर्थडे के स्पेशल वीडियो में नहीं दिखीं ऐश्वर्या केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन का 82वां बर्थडे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर आमिर खान बेटे जुनैद खान के बतौर गेस्ट पहुंचे थे। आमिर ने बिग बी के गाने पर डांस कर उन्हें बर्थडे विश किया। इसके बाद फैंस के विश से भरा एक स्पेशल वीडियो भी दिखाया गया। इस वीडियो के साथ बिग बी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद एक दूसरे वीडियो में बिग भी पूरी लाइफ जर्नी दिखाई गई। इस वीडियो में परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से स्पेशल मैसेज थे। पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता नंदा, नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा के वीडियो मैसेज शामिल थे। साथ ही क्लिप में पोती आराध्या बच्चन की तस्वीरें दिखाई गईं। हालांकि बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कहीं भी नजर नहीं आईं। ऐश्वर्या ने ससुर को किया था विश वहीं ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी थी। इस तस्वीर में आराध्या और बिग बी साथ दिखे थे। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी। भगवान हमेशा आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। वीडियो में तलाक अनाउंस करते नजर आए थे अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वो ऐश्वर्या से तलाक अनाउंस करते नजर आए थे। हालांकि बाद में सामने आया कि अभिषेक का वायरल वीडियो डीपफेक था, जिसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया था। अभिषेक बच्चन ने दी थी तलाक की खबरों पर सफाई वायरल वीडियो सामने आने के बाद अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड UK मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर बात की थी। उन्होंने तलाक के सवाल पर अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा है, मैं अब भी शादीशुदा हूं। मेरे पास आप सबको कहने के लिए कुछ नहीं है। आप सभी ने इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं कि आपने ऐसा क्यों किया है। आपको कोई स्टोरी फाइल करनी होती है। ये ठीक है, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें ये झेलना पड़ेगा। बताते चलें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं