रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। इसी मौके पर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होगी। हाल ही में अनीस बज्मी ने दो मेगा फिल्मों के क्लैश पर कहा था कि उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए किसी खास तारीख की जरुरत नहीं है। उनका बयान सामने आने के बाद कहा जा रहा था कि वो रोहित शेट्टी से नाराज हैं। हालांकि, सुर्खियों में आने के बाद अब अनीस बज्मी ने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरह पेश किया गया है। अनीस बज्मी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, कुछ मीडिया के लोगों ने मेरे बयान को गलत तरह पेश किया है। 3 दशकों के अनुभव के साथ फिल्ममेकर होने के चलते मैं क्राफ्ट और कहानियां बुनने पर फोकस करता हूं और फिल्म रिलीज और बिजनेस डाइनैमिक्स में नहीं उलझता। मैंने कई फिल्मों को एक ही दिन रिलीज होकर अच्छा प्रदर्शन करते देखा है। आगे उन्होंने लिखा है, लगता है ट्रांस्लेशन में मेरे शब्दों को बदल दिया गया है। मुझे फिर दोहराने दो, मैं दोनों फिल्मों सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को लेकर बेहद थ्रिल्ड हूं। दो बेहतरीन फिल्में और दो बेहतरीन टीम, चलो इसे साथ में करते हैं। क्या था अनीस बज्मी का पुराना बयान अनीस बज्मी से कुछ समय पहले पूछा गया था कि क्या उन्होंने क्लैश के मामले में अजय देवगन से बात की थी। इस पर मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैं उनसे बात करने क्यों जाऊं। ये बिजनेस का फैसला है, जो प्रोड्यूसर्स के बीच होता है। मैं सिर्फ डायरेक्टर हूं। सिंघम अगेन की टीम ने दिवाली की रिलीज पहले से ही अनाउंस कर दी थी। क्लैश कभी अच्छे नहीं होते, इसलिए हमने एक साल पहले ही इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी। लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं। मैं मानता हूं कि अच्छी फिल्म को किसी तारीख की जरुरत नहीं है। मैं वो आखिरी इंसान रहूंगा, जो रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस के बिजनेस में ध्यान दूं। ये सिर्फ नंबर्स हैं, जिन्हें प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स तय करते हैं। अनीस बज्मी के बयान के बाद खबरें रहीं कि वो क्लैश होने पर सिंगम अगेन के मेकर्स से नाराज हैं। बताते चलें कि इसी बीच ये खबरें भी हैं कि कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन से सिंघम अगेन की डेट्स आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है, जिसके लिए वो राजी भी हैं। हालांकि अब तक इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो सकी है। बता दें कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। सिंघम अगेन, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है। वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है, जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं