डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि सालों पहले जब वह फिल्म ‘धन धना धन गोल’ पर काम कर रहे थे, तब अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी उनके साथ जुड़े थे, लेकिन अनुराग की शराब पीने की आदतों ने शूटिंग को मुश्किल बना दिया था। डिजिटल कमेंट्री यूट्यूब चैनल में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जब हम ‘गोल’ फिल्म कर रहे थे, तब अनुराग कश्यप इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। यह फिल्म फुटबॉल पर आधारित थी। शुरुआत में सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लेने की बात चल रही थी। सब कुछ लगभग फाइनल हो रहा था, लेकिन सैफ की पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतें आ गईं। वो अलग रास्ते पर चले गए। इसके बाद फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को लिया गया। ‘उस वक्त अनुराग कश्यप बहुत ज्यादा शराब पीते थे’
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अनुराग कश्यप उस समय बहुत ज्यादा शराब पीते थे। आजकल क्या करते हैं, मुझे नहीं पता, लेकिन उस वक्त, टाइम और काम का कोई सही हिसाब नहीं था। फिर अनुराग विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आया। उसने कहा, “मेरा एक नया लड़का है, वो मेरे साथ काम करता है, वो आपकी हेल्प करेगा। आप उससे मिलते रहिए।” धीरे-धीरे करते-करते अनुराग ने विक्रमादित्य को ही सारा काम दे दिया। विक्रमादित्य बहुत टैलेंटेड है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो फिल्म मैं बनाना चाहता था, जैसी सोच मेरी थी, वो इन लोगों की सोच से अलग थी। वो लोग फिल्म को कुछ और ही तरीके से बनाना चाह रहे थे। ‘अनुराग को हैंडल करना चैलेंज बन गया था’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे ये भी कहा कि आखिरकार यह स्थिति आ गई कि अब क्या किया जाए, क्या नहीं किया जाए। फिर प्रोडक्शन हाउस ने भी अनुराग से इस बारे में काफी बातचीत की। बहुत कुछ हुआ उस दौरान। वैसे मेरा अनुराग से काफी पुराना संबंध रहा है। ऐसा नहीं है कि कोई दुश्मनी है। जब भी हम मिले हैं, मैंने उससे अच्छे से ही बात की है, लेकिन सच कहूं तो उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि शराब एक ऐसी चीज है जिसे वही समझ सकता है, जो खुद उस दौर से गुजरा हो। जो नशा करता है, वही उसकी भाषा समझ सकता है, लेकिन प्रोफेशनल लेवल पर उस स्थिति को हैंडल बहुत बड़ा चैलेंज बन गया था। यही मेरा और अनुराग का अनुभव रहा है। इसके बाद अचानक एक दिन अनुराग ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ गाली-गलौज कर दी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं
सलमान ने नहीं की थी ऐश्वर्या की हमशक्ल की सिफारिश:फिल्म में स्नेहा की कांस्टिग को लेकर अर्पिता ने दिया था सुझाव, डायरेक्टर्स ने किया खुलासा