सिंगर और रैपर बादशाह ने एक्स वाइफ जैस्मिन मसीह से शादी टूटने की वजह बताई है। एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा कि एक्स वाइफ उनकी फैमिली के साथ एडजस्ट नहीं कर पाईं जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूटा। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बादशाह ने कहा, हमारी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी। हम फेसबुक पर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए कनेक्ट हुए थे। हमने एक साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली। बादशाह बोले-वो हमारे कल्चर में एडजस्ट नहीं कर पाई बादशाह ने आगे जैस्मिन के साथ रिश्तों में आई खटास के बारे में कहा, वो लंदन में पली-बढ़ी थी। मेरे पेरेंट्स ने शादी से पहले ही कहा था कि हमें शादी निभाने में दिक्कतें आएंगी और वही हुआ। वो हमारे कल्चर में एडजस्ट नहीं कर पाईं। सबकुछ बेहद खराब हो गया। हम दोनों ने रिश्ते को संभालने की बेहद कोशिशें कीं लेकिन कुछ नहीं हो सका। पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर से जुड़ रहा नाम जैस्मिन और बादशाह की शादी 2017 में हुई थी लेकिन ये 2020 में टूट गई थी। इसके बाद दोनों बेटी जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसी अफवाह थी कि बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। इस मई में हानिया ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था- मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी एक ही प्रॉब्लम है कि मैंने शादी नहीं की है। अगर मैंने शादी की होती तो मैं इनमें से कई अफवाहों से दूर होती।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहलगाम हमले पर बोलकर कानूनी पचड़े में फंसे विजय देवरकोंडा:आदिवासियों का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज, पाकिस्तानियों से तुलना करने पर माफी की मांग हुई
हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!:फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं
Waves 2025: लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स का ऐलान:ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे 9 फिल्में, PM मोदी के विजन से इंस्पायर होकर उठाया कदम