NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। जहां कई सेलेब्स खबर मिलते ही मुंबई से लीलावती अस्पताल पहुंचे, वहीं इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राज कुंद्रा, साकिब सलीम और रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स ने न्याय की गुहार लगाई है। रितेश देशमुख ने बाबा सिद्दीकी की तस्वीर के साथ लिखा है, श्री बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर इतना धक्का लगा और दुख पहुंचा कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल समय से निकलने की हिम्मत दे। इस भयावह अपराध के अपराधियों को कटघरे में लाया जाना चाहिए। साकिब सलीम ने लिखा है, बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर पढ़कर दिल टूट गया है। हमारी बातचीत हमेशा गर्मजोशी और प्यार से भरपूर होती थीं। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार को बहुत सारी हिम्मत और प्यार। इंसाफ की आशा करता हूं। जो भी इसके पीछे है, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, बाबा सिद्दीकी भाई के निधन से बेहद दुखी हूं। वो शख्स जहां भी गया, लोगों को साथ लाया और प्यार बांटा। मेरे पार्टनर ने सिर्फ एक ब्रदर-इन-लॉ नहीं खोया, बल्कि गाइडिंग लाइट भी खो दी, जिसे वो अपना दूसरा पिता मानता था। बाबा आपका जाना असहनीय है, लेकिन जो इसकी वजह हैं, उन्हें इसका जवाब देना होगा। एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने अपने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, बाबा सिद्दीकी के बारे में सुनकर शॉक हूं। क्या हुआ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस भारी नुकसान से उबरने की हिम्मत दें। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने पोस्ट कर लिखा है, आपकी आत्मा को शांति मिले बाबा सिद्दीकी, यकीन ही नहीं हो रहा है। क्यों-क्यों। अली गोनी ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा, बाबा सिद्दीकी जी अल्लाह आपकी रूह को शांति दे। आपको बहुत याद किया जाएगा। हमने एक रत्न खो दिया है। माही विज की बेटी तारा से बेहद प्यार करते थे बाबा सिद्दीकी वहीं टीवी एक्ट्रेस माही विज ने बाबा सिद्दीकी की पिछली इफ्तार पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी तारा को बाबा सिद्दीकी गोद में उठाए हुए हैं। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि जो हमें इतना सुरक्षित रखते थे, हमारी फिक्र करते थे कि तारा किधर है, अरे मेरा बच्चा तारा, अब हम ये नहीं सुन पाएंगे। तारा खुशकिस्मत है कि उसे आपसे इतना प्यार मिला था। सबसे दयालु और लविंग बाबा। आगे एक्ट्रेस ने लिखा, हम सब आपके साथ बेहद सुरक्षित महसूस करते थे। आंखों से आंसू गिर रहे हैं, हम इसका सामना कैसे करेंगे। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप हमारे पास थे और हमने आपको खो दिया। आपने हमें बहुत कुछ दिया। टाइगर हो आप और हमेशा रहोगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कांस 2025- पैरेट क्लच लेकर पहुंचीं उर्वशी:देश में चल रहे तनाव के बीच आलिया का डेब्यू कैंसिल, हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा असभ्य प्रेसिडेंट
‘साउथ इंडस्ट्री का पहले मजाक उड़ाया जाता था’:’रोमियो S3′ के हीरो ठाकुर अनूप सिंह बोले- आज वहीं फिल्में कर रही हैं बॉलीवुड को डोमिनेट
‘पसलियों का दर्द, OMG’:दीपिका ने बताए प्रेग्नेंसी के अनुभव, आठ-नौ महीनों में बहुत कुछ झेला, फिर भी नहीं छोड़ा योग