अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर ‘वेट्टैयन’ में 33 साल के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ करोड़ों के कर्ज में डूबे थे। जिसे चुकाने के लिए वो लगातार 18 घंटे काम करते थे। यहां तक कि उन्होंने अपना घर भी बेच दिया था। बिग बी के बुरे वक्त पर बोले रजनीकांत रजनीकांत ने कहा, अमिताभ बच्चन ने अपनी खुद की कंपनी ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल)’ लॉन्च की थी। लेकिन दुर्भाग्य से एबीसीएल विफल हो गई और एक्टर को काफी नुकसान हो गया। आलम यह था कि वो कर्ज में डूब गए थे। ऐसे में उन्होंने अपना जुहू वाला घर सहित मुंबई में अपनी संपत्ति को भी बेच दिया था। साथ ही एक दिन में लगातार 18 घंटे तक काम करते थे। मंकी कैप पहन यश चोपड़ा से काम मांगने गए थे बिग बी रजनीकांत ने कहा, ‘एक दिन अमिताभ बच्चन मंकी कैप पहनकर यश चोपड़ा के घर गए थे, क्योंकि उनके पास ड्राइवर को सैलरी देने तक के पैसे नहीं थे। बिग बी ने यश से काम मांगा तो उन्होंने तुरंत एक चेक लाकर उन्हें दिया, लेकिन अमितजी ने यह कहकर मना कर दिया कि वह इसे तभी लेंगे जब आप उन्हें कोई काम देंगे। इस तरह उन्हें मोहब्बतें फिल्म मिली थीं। इसके बाद जल्द ही उन्हें केबीसी का भी ऑफिर मिल गया था।’ हेल्थ इश्यूज होने के बाद भी 18 घंटे काम करते थे रजनीकांत ने आगे कहा, ‘अमिताभ बच्चन को धीरे-धीर विज्ञापन भी मिलने लगे थे। उन्होंने उस समय हर तरह के विज्ञापन किए। यह देखकर बंबई इंडस्ट्री के लोग हंस पड़े थे। तीन साल तक कई हेल्थ इश्यूज होने के बावजूद उन्होंने हर दिन 18 घंटे तक काम किया और एक-एक करके अपना सारा कर्ज चुका दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पुराना घर भी वापस खरीद लिया। साथ ही उसी गली में कुल तीन घर खरीदे। ऐसे हैं अमिताभ बच्चन। वह अब 82 साल के हैं और अब भी दिन में 10 घंटे काम करते हैं।’ पहली बार तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन ‘वेट्टैयान’ में अमिताभ बच्चन सत्यदेव नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी हैं। बता दें, ‘वेट्टैयान’ बिग बी की पहली तेलुगु फिल्म है और रजनीकांत की 170 वीं फिल्म है। ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 3 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं बिग बी-रजनीकांत बिग बी और रजनीकांत पहली बार फिल्म अंधा कानून में एक साथ नजर आए थे, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दोनों साथ में 1985 की गिरफ्तार और 1991 की हम में नजर आए थे। फिल्म हम उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा