January 23, 2025
बिग बॉस फेम श्रीजिता दोबारा शादी रचाएंगी,:इस बार बंगाली रीति रिवाज फॉलो करेंगी, डेढ़ साल पहले क्रिश्चियन वेडिंग कर चुकी हैं

बिग-बॉस फेम श्रीजिता दोबारा शादी रचाएंगी,:इस बार बंगाली रीति-रिवाज फॉलो करेंगी, डेढ़ साल पहले क्रिश्चियन वेडिंग कर चुकी हैं

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे और उनके पति, माइकल ब्लोहम, 10 नवंबर को गोवा में एक पारंपरिक बंगाली शादी करने जा रहे हैं। यह शादी उनके जर्मन रीति-रिवाज से हुई शादी के डेढ़ साल बाद हो रही है। श्रीजिता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपनी शादी की तैयारियों और उत्साह के बारे में बताया। जर्मन रीति-रिवाज से शादी करने के बाद गोवा में बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने का ख्याल क्यों आया? इस बारे में श्रीजिता ने बताया, ‘असल में, यह सोच हमने शुरुआत में ही कर ली थी जब हमने व्हाइट वेडिंग की थी। उस समय हमें पता था कि हम दोनों संस्कृतियों में शादी करेंगे। हमें फ्यूजन नहीं करना है, इस बारे में हम बहुत स्पष्ट थे।’ श्रीजिता ने आगे कहा, ‘मुझे जर्मन ट्रेडिशन और कल्चर पसंद है। वहीं, बंगाली तरीके से दुल्हन बनने का तरीका मुझे बहुत प्यारा लगता है, जैसे वो मुकुट जो हम पहनते हैं। ये पूरा बंगाली साइड, ये सपना मेरे बचपन से था। तो माइकल ने कहा, चलो, हम फ्यूजन नहीं करते और हमें दोनों कल्चर्स का मौका देना चाहिए। हमारा पहले से प्लान था कि पिछले साल नवंबर में गोवा में बंगाली शादी होगी। लेकिन काम और कमिटमेंट्स की वजह से ये शादी बार-बार पोस्टपोन होती रही। अब इस नवंबर में सभी परिवार वाले आ सकते हैं। माइकल का परिवार कनाडा से आ रहा है और दोस्त जर्मनी से आ रहे हैं। अब सभी का शेड्यूल मिल गया है, इसलिए नवंबर 2024 में शादी तय हो गई है। हम दोनों ट्रेडिशन्स का सम्मान करते हैं। इसी वजह से हमने एक और शादी करने का फैसला किया।’ शादी के लिए गोवा ही क्यों चुना? एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमें गोवा बहुत पसंद है। लॉकडाउन के दौरान हम वहीं फंसे हुए थे, तब से गोवा हमारे लिए बहुत खास हो गया है। हम वहां सात महीने रहे और हमें एक-दूसरे के साथ रहना बहुत अच्छा लगा। लॉकडाउन में गोवा में रहना बहुत खास था। हर साल हम कम से कम तीन-चार बार वहां जाते हैं। वह जगह हमारे लिए बहुत खास है।’ शादी के फंक्शन श्रीजिता और माइकल की शादी का फंक्शन दो दिन चलेगा। 9 नवंबर को सभी गेस्ट्स सुबह पहुंचेंगे, जिनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद लंच और मेहंदी का कार्यक्रम होगा, जो 2-3 घंटे चलेगा। शाम 7:00 बजे संगीत का प्रोग्राम होगा। 10 नवंबर को सुबह हल्दी होगी, फिर 4:00 बजे शादी का समारोह और उसके बाद रिसेप्शन होगा। अगले दिन सभी वापस चले जाएंगे। गेस्ट लिस्ट कपल ने करीब 50-55 लोगों की गेस्ट लिस्ट बनाई है। श्रीजिता ने कहा, ‘हम सब इस फंक्शन का पूरा मजा लेना चाहते हैं। आमतौर पर शादियों में सभी मजे करते हैं, सिवाय दुल्हन और दूल्हे के। हम चाहते हैं कि करीबी दोस्त और परिवार हमारे साथ हों। कुछ लोग नहीं आ पाएंगे, और चूंकि यह डेस्टिनेशन वेडिंग है, हम भीड़ भी नहीं चाहते थे।’ खास दोस्तों में रश्मि देसाई, ईशिता गांगुली, शिव ठाकरे, आश्का गोराडिया अपने पति के साथ, और अंकित तिवारी शामिल हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.