बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चुका है। कई कंटेस्टेंट्स थे, जो जीत का सपना लेकर शो में आए थे। उनमें से एक मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी थीं, जिनका पांचवे नंबर पर एविक्शन हुआ था। दैनिक भास्कर से बातचीत में चुम दरांग ने अपने सफर के बारे में बात की। आप बिग बॉस 18 में अपनी जर्नी के बारे में क्या कहना चाहेंगी? यह जर्नी मेरे लिए एक सुंदर अनुभव जैसी थी, जो अब खत्म हो गई। लेकिन बहुत सारी अच्छी यादें हैं जो मेरे साथ जिंदगी भर रहेंगी। मैं बिग बॉस का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरे सपने को सच करने का मौका दिया। सच कहूं तो मुझे अभी भी लग रहा है कि मैं एक सपने में हूं। इस शो के दौरान आपको देश की जनता से भरपूर प्यार मिला है। उन लोगों को आप क्या कहना चाहेंगी? मैंने पहले भी अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था, तो मुझे ये पता था कि नॉर्थ ईस्ट का प्यार और सपोर्ट मिलेगा। लेकिन आज जब मैं बाहर निकली, तो मुझे यह महसूस हुआ कि पूरे इंडिया ने मुझे प्यार और सपोर्ट किया। मुझे खुद पर बहुत गर्व हो रहा है कि शायद मैंने कुछ अच्छा किया, तभी मुझे देश की जनता से इतना प्यार मिला। इसके लिए मैं सभी लोगों का धन्यवाद अदा करती हूं। शो में आपने कई बार लोगों के लड़ाई-झगड़े को संभाला। एक तरह से आप उनके बीच पुल जैसी रहीं। क्या आप इसे अपनी जिम्मेदारी मानती हैं? जब भी कभी करण और श्रुतिका या फिर श्रुतिका और शिल्पा मैम के बीच लड़ाई होती थी, तब उन्हें समझाने में काफी दिक्कत होती थी कि मत लड़िए। मुझे तो सबके साथ रहना था। शुरुआत में दिक्कत आती थी, लेकिन बाद में सभी समझ गए थे। मेरे लिए दोस्ती फैमिली जैसी होती है और बहुत जरूरी है। आप कह सकते हैं कि मैं खुद के बारे में सोचती थी कि अगर ये सभी साथ रहें, तो मैं भी खुश रहूं। मैं बहुत खुश हूं कि अब जिंदगी भर के लिए मेरे पास दोस्त हैं। क्या आपको दुख हुआ कि आप ट्रॉफी नहीं जीत पाईं या खुशी हुई कि करण वीर ने ट्रॉफी जीती? मैंने करण से फिनाले की सुबह ही कहा था कि देखो करण अगर मैं ट्रॉफी नहीं जीत पाई तो मैं चाहती हूं कि आप ट्रॉफी जीते। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि उन्होंने बिग बॉस 18 जीता। हां थोड़ी बहुत दुखी हूं कि मैं नहीं जीती क्योंकि मैं ट्रॉफी को अरुणाचल लेकर जाती। लेकिन करण के लिए मैं खुश हूं। करण के साथ आपकी दोस्ती हमेशा साफ रही है, लेकिन इसमें करण की कोशिशें ज्यादा रही हैं। जो लोग इसे आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं, उन्हें आप क्या कहेंगी? मुझे अभी कुछ नहीं पता। मैंने अंदर साफ शब्दों में कहा था कि मैं इस शो में कोई अफेयर करने नहीं आई हूं, क्योंकि यह सिर्फ एक शो है और यहां आपको बहुत सारे लोगों के साथ रहना पड़ता है। ऐसे में आपकी भावनाएं बदल सकती हैं। यह जरूरी नहीं कि ये सच्ची भावनाएं हों। इसलिए मैंने करण से कहा था कि बाहर जाकर देखते हैं, लेकिन हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। इस जर्नी में आपके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बात और सबसे खूबसूरत पल कौन से रहे? मेरे लिए इस जर्नी में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग वो समय था जब मेरी और श्रुतिका की लड़ाई हुई थी। हम दोनों के लिए वह बहुत ही बुरा अनुभव था, क्योंकि हम किसी और ही जोन में चले गए थे। सबसे सुंदर पल मेरे लिए अंडा वाला टास्क था, जिसमें करण ने जिस तरह से मुझे सपोर्ट किया, वह बहुत अच्छा लगा। —————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. ‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर बिग बॉस 18 के विजेता भले ही करण वीर मेहरा रहे, लेकिन इस बार के सीजन में विवियन डीसेना शुरू से ही बिग बॉस के लाडले बन गए थे। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि सीजन की ट्रॉफी वही लेकर जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर