‘बिग बॉस 18’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 6 अक्टूबर से यह पॉपुलर रियलिटी शो टीवी पर लौटने वाला है। सलमान खान एक बार फिर बतौर होस्ट नजर आएंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार शो में कौन-कौन सेलेब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट दिख सकते हैं। आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जो इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ सकते हैं। अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा लेखक और लाइफ कोच अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा ‘बिग बॉस 18’ में शामिल हो सकते हैं। अर्फीन और सारा ने ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। अर्फीन एक TED स्पीकर, लाइफ कोच और लेखक हैं, जबकि सारा एक एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन हैं। बता दें अर्फीन और सारा, जो दुबई में रहते हैं, आज यानी की 2 अक्टूबर को मुंबई आएंगे ताकि वे ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा ले सकें। गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह भी इस बार ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकते हैं। गुरुचरण ने अपने किरदार रोशन सिंह से ऑडियंस का दिल जीता है। गुरुचरण इस समय पैसों की परेशानी में हैं और उन पर काफी कर्ज है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने के लिए हां कहा। शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम भी इस बार शो के संभावित कंटेस्टेंट्स में आ रहा है। उन्होंने ‘हम’ और ‘खुदा गवाह’ जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में सफलता के बाद शिल्पा ने टीवी की ओर रुख किया और शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ में नजर आईं। अब चर्चा है कि वह ‘बिग बॉस’ में एंट्री कर सकती हैं। अविनाश मिश्रा अविनाश मिश्रा छोटे पर्दे के जाने-माने चेहरे हैं। ‘ये तेरी गलियां’ और ‘इश्कबाज’ जैसे शोज में उनके दमदार किरदारों ने ऑडियंस का दिल जीता है। अब अविनाश का नाम भी ‘बिग बॉस 18’ में शामिल हो रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि वह घर में कैसे नजर आते हैं। नायरा बनर्जी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ज्यादातर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। वह हिंदी टीवी पर भी एक्टिव हैं। उन्हें स्टार प्लस के शो ‘दिव्या दृष्टि’ में मुख्य रोल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी हिस्सा लिया था। माना जा रहा है कि नायरा ‘बिग बॉस 18’ में शामिल हो सकती हैं। चुम दरंग चुम दरंग ने फिल्म ‘बधाई दो’ में काम किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भूमि पेडनेकर की पार्टनर की भूमिका को निभाया है। वह नॉर्थ ईस्ट की एक्ट्रेस और एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। चुम नॉर्थ ईस्ट के मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। अब चर्चा है कि वह ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा ले सकती हैं। शहजादा धामी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे शोज में नजर आ चुके शहजादा धामी का नाम ‘बिग बॉस 18’ के लिए सामने आ रहा है। बता दें, शहजादा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए चर्चाओं में थे। प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें रातों-रात शो से निकाल दिया था। मुस्कान बामने ‘अनुपमा’ शो में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने का नाम भी इस बार ‘बिग बॉस’ के संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल है। मुस्कान ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर अच्छा नाम कमाया है। अगर वह शो में आती हैं, तो उनका सफर देखने लायक होगा। करणवीर मेहरा करणवीर मेहरा, जिन्होंने हाल ही में रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब जीता है, उनके नाम की चर्चा भी ‘बिग बॉस’ के लिए हो रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि उन्हें इस शो के लिए कई बार ऑफर मिल चुके हैं। करणवीर ने टीवी शोज और रियलिटी शोज दोनों में अपनी जगह बनाई है। चाहत पांडे चाहत पांडे एक टीवी एक्ट्रेस हैं। पिछले साल वह मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दमोह सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल, चाहत दंगल टीवी के शो ‘नथ कृष्णा और गौरी की कहानी’ में नजर आ रही हैं। अब चर्चा है कि चाहत पांडे ‘बिग बॉस 18’ में भी शामिल होंगी। निया शर्मा निया शर्मा का नाम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का फिनाले प्रसारित हुआ, जिसमें शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने निया को ‘बिग बॉस 18’ की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर अनाउंस किया। निया इससे पहले भी दो बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन सिर्फ गेस्ट के तौर पर। इस बार भी यह संभव है कि निया पूरे समय शो का हिस्सा न बनें। ऐलिस कौशिक टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में रावी का रोल निभाकर ऐलिस कौशिक ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बार ‘बिग बॉस’ में भी वह अपनी जगह बना सकती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा