बेटी आयरा के साथ आमिर खान लेते हैं थेरेपी:एक्टर बोले- हमारे बीच अभी भी बहुत बातें ऐसी हैं, जो ठीक नहीं हैं

बेटी आयरा के साथ आमिर खान लेते हैं थेरेपी:एक्टर बोले हमारे बीच अभी भी बहुत बातें ऐसी हैं, जो ठीक नहीं हैं

आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ थेरेपी ले रहे हैं, ताकि उनके बीच की समस्याओं का हल निकाला जा सके। आमिर खान हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपनी बेटी आयरा खान के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डॉ. विवेक मूर्ति से मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) को लेकर खुलकर बात की। आमिर खान ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी आयरा के साथ थेरेपी ले रहा हूं। यह बहुत फायदेमंद है। मुझे लगता है कि आयरा ने मुझे इसे करने के लिए प्रेरित किया। मैं सभी लोगों को थेरेपी की सलाह दूंगा, जिन्हें इसकी जरूरत हो। यह मेरे लिए बहुत मददगार रही है। सच में, इरा और मैंने साथ में थेरेपी शुरू की है। हम दोनों एक थेरपिस्ट के पास जाते हैं, ताकि हमारे रिश्ते पर काम कर सकें और उन समस्याओं को सुलझा सकें, जो सालों से चल रही हैं।’ आमिर खान ने कहा, ‘पहले मुझे लगता था कि मैं बहुत समझदार इंसान हूं। मैं अपनी चीजों के बारे में सोच सकता हूं और अपनी समस्या खुद हल कर सकता हूं। लेकिन ऐसा नहीं होता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितना दिमाग है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने समझदार हैं। हम अपने दिमाग के बारे में बहुत कम चीजें जानते हैं। ऐसे में थेरेपिस्ट आपके दिमाग को समझने में आपकी मदद करता है।’ इस दौरान आमिर खान की बेटी इरा खान ने कहा, ‘साथ में थेरपी लेना आज के समय में बहुत जरूरी है, क्योंकि हमें अपने माता-पिता के साथ रिश्ते को मजबूत करने पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे हमारा बंधन और भी बेहतर हो सके।’ बता दें, 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की। यह दोनों फंक्शंस पूरी तरह प्राइवेट थे। इसमें फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। ————————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें लाल सिंह चड्ढा के दौरान आमिर छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री:बच्चों ने मना किया, एक्टर के इस फैसले से किरण राव रोने लगी थीं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह एक इमोशनल फेज से गुजर रहे थे। उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था। जब उन्होंने यह फैसला अपनी एक्स-वाइफ किरण राव को बताया, तो वह काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगी थीं। पूरी खबर पढ़ें… ​​​​​​बॉलीवुड | दैनिक भास्कर