बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में अपने बेटे को डॉक्टर विजिट पर लेकर गई थीं। इसी दौरान जब वो हॉस्पिटल से बाहर निकलीं तो सीढ़ियों से उतरते वक्त उन्होंने अपने ही बॉडीगार्ड को धक्का दे दिया। अपने बॉडीगार्ड के प्रति एक्ट्रेस का यह रवैया देख फैंस ने काजोल काे ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर बोले- काजोल का नेचर अच्छा नहीं
इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘देखिए इन्हें, ये उसे ही धक्का दे रही हैं जो इन्हें प्रोटेक्ट कर रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘काजोल का नेचर बिल्कुल अच्छा नहीं है। ये हमेशा ही रूड रहती हैं।’ जया बच्चन से की तुलना
वहीं एक यूजर ने तो काजोल की तुलना जया बच्चन से की है। उन्होंने कहा कि काजोल धीरे-धीरे जया जैसी बनती जा रही हैं। बता दें कि जया बच्चन भी अक्सर इस तरह के अजीब व्यवहार के चलते सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने लास्ट में बोला सॉरी
हालांकि, कुछ यूजर्स काजोल के सपोर्ट में भी उतरे। एक ने लिखा, ‘उन्होंने धक्का नहीं दिया, सिर्फ अपना रास्ता बनाया है।’ वहीं एक ने कमेंट किया- ‘क्या किसी ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस ने लास्ट में सॉरी बोला है।’ प्रभु देवा के साथ महारागिनी में नजर आएंगी
वर्कफ्रंट पर काजोल आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस इन दिनों एक्शन-थ्रिलर फिल्म महारागिनी की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट प्रभुदेवा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं