May 14, 2025

बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया में आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था। इस दौरान एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने जवाब भी दिया। हालांकि प्रीति उस सवाल पर भड़क गईं, जिसमें ये कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलते थे। ट्रोलर्स के इस बेतुके सवाल पर प्रीति जिंटा ने भड़कते हुए लिखा है, क्या आप यही सवाल किसी मेल टीम मालिकों से पूछेंगे या ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए है। क्रिकेट में आने से पहले मुझे नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में जिंदा रहना कितना मुश्किल है। मैं जानती हूं कि आपने ये सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगर आप इस सवाल को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आप क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि अगर आप वाकई समझेंगे कि आपने क्या कहा है तो आपको ये ठीक नहीं है। आगे प्रीति ने लिखा है, मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों में कड़ी मेहनत करके पहचान बनाई है। प्लीज मुझे इज्जत दें, जिसकी मैं हकदार हूं और ये लिंग पक्षपात करना बंद करें। शुक्रिया। बताते चलें कि प्रीति जिंटा की फटकार के बाद ट्रोलर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है। 6 साल बाद कमबैक करने वाली हैं प्रीति जिंटा 1998 की फिल्म दिल से में सपोर्टिंग रोल निभाकर बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं प्रीति जिंटा पिछले कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2018 की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में देखा गया था। हालांकि प्रीति जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 से एक्टिंग कमबैक करने वाली हैं। एक्टिंग से दूर प्रीति जिंटा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। वो 2023 की सीरीज द नाइट मैनेजर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.