साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीढ़ियों पर फिसलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, विजय की टीम ने तुरंत उन्हें संभाल लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्टर मुंबई में अपने सॉन्ग का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। विजय देवरकोंडा शुक्रवार को मुंबई के मिथिबाई कॉलेज पहुंचे थे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग का प्रमोशन किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद, जब विजय बाहर आ रहे थे, तो अचानक सीढ़ियों पर उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए। बता दें, विजय देवरकोंडा पहली बार हिंदी म्यूजिक वीडियो – साहिबा में नजर आएंगे। इस गाने में उनके साथ जसलीन रॉयल और राधिका मदान भी दिखेंगी। कुछ दिन पहले ही, विजय और राधिका ने सोशल मीडिया पर इस म्यूजिक वीडियो की झलक फैंस के साथ शेयर की थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग