बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘केसरी वीर’ रिलीज हुई है। जयपुर पहुंचे सुनील शेट्टी ने न सिर्फ फिल्म के संदेश पर बात की, बल्कि देशभक्ति, राजपूत वीरता, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर भी बात की। जब उनसे सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नहीं बोला? जिस पर सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत कुछ कहा है। सुनील शेट्टी ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “बॉलीवुड ने बहुत कुछ बोला है। जिनको बोलना है, बोले हैं। सबको हम नहीं बोल सकते ना। हम हमारी बात कर सकते हैं, दुनिया की बात नहीं कर सकते। यही है कि देश के हित में सभी खड़े हैं और अपनी-अपनी तरफ से वह अपना जो प्यार है और अपनी जो फीलिंग है, वह दोहराते हैं, दिखाते हैं दुनिया को। सबका अपना-अपना तरीका है।” सुनील शेट्टी ने तुर्किये के बॉयकॉट पर अपनी राय रखी है
तुर्किये पर बॉयकॉट के सवाल पर सुनील शेट्टी ने अपनी राय स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “अगर सरकार ने कुछ कहा है, तो मैं सबसे पहले समर्थन करूंगा। जो हमारे लीडर्स कहें, वही सर्वोपरि है।” राजपूतों के बलिदान पर बनी है फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्म उन अनसंग हीरोज की कहानी है, जिनका जिक्र हमारी किताबों में नहीं मिलता। सुनील शेट्टी ने कहा “राजपूतों की कहानी है। सिर, धड़ से अलग हो जाता है, लेकिन आखिरी दम तक लड़ते रहते हैं और हम हमेशा देश के लिए करते आए हैं।” बता दें कि फिल्म ‘केसरी वीर’ को प्रिंस धीमान ने डायरेक्ट किया है और इसमें सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज हुई और इसे राजपूत, भील और हिंदू समाज के एकजुट संघर्ष की कहानी के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर का गाना वायरल:पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर गाया; 2 मेडल मिल चुके, इंडियन आइडल में भी गए
शिमला में कपिल शर्मा और नीतू सिंह कर रही शूटिंग:दादी की शादी फिल्म के लिए मॉलरोड पर शूट करते दिखे, परिणीति चोपड़ा भी आई थी
मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं