जीनत अमान ने अपने करियर के सबसे अच्छे दौर 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी में बहुत सी मुश्किलें आईं। पहले ही साल में उन्हें यह एहसास हो गया था कि उन्होंने गलत फैसला लिया। लेकिन इसके बावजूद जीनत ने अपने दोनों बेटों के लिए 12 साल तक इस रिश्ते को निभाया। सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में जीनत अमान ने अपनी शादी के मुश्किल समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘1985 में मैंने मजहर खान से शादी की थी। शादी के पहले साल में मुझे समझ आ गया था कि मैंने गलती की है। लेकिन मजहर से शादी करने का फैसला मेरा खुद का था और वह भी सबकी इच्छाओं के खिलाफ जाकर, तो मैंने सोचा कि अब इसे ठीक करने की कोशिश करूंगी। मैं यह नहीं कह रही कि यह उनके लिए भी अच्छा था। पहले साल से ही हालात बहुत कठिन थे। एक तो मैं गर्भवती थी और मजहर मेरे साथ नहीं थे। दूसरा उस समय स्टारडस्ट मैगजीन में एक बड़ा आर्टिकल छपा था, जिसमें बताया गया था कि मजहर किसी और महिला के साथ थे, जो सच भी था।’ जीनत ने कहा, ‘जब मेरे बेटे का जन्म हुआ, तो मैंने सोचा कि मुझे इस शादी को खत्म कर देना चाहिए। इस पर हमने बातचीत भी की। लेकिन फिर मैंने यह सोचा कि मेरे बच्चे को एक मौका मिलना चाहिए, इसलिए मैंने शादी बनाए रखने का फैसला किया। मैंने सिर्फ रुककर नहीं छोड़ा, बल्कि इस रिश्ते को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की। जीनत ने कहा, ‘जब मेरे छोटे बेटे की उम्र पांच साल हुई, तो मैंने काम करने का सोचा, लेकिन उससे ठीक पहले मजहर बीमार हो गए। इसके बाद मैं पांच साल तक उनके स्वास्थ्य और जीवन के लिए संघर्ष करती रही, जोकि एक बहुत ज़्यादा कठिन समय था।’ जीनत ने कहा, ‘मैंने हर संभव कोशिश की। हम मुंबई के हर अस्पताल में गए। मैंने इंजेक्शन देना सीखा, ड्रेसिंग करना सीखा, और 18 महीने तक उनके शरीर के बाहर एक बैग के साथ रहना पड़ा, मैंने वह बैग बदलना भी सीखा। मैं विदेश भी गई और सबसे अच्छे डॉक्टर को ढूंढा। जब वह समस्या हल हो गई और सब कुछ ठीक हुआ, तो इसने मुझ पर बहुत असर डाला। मैं मानसिक रूप से टूटने के कगार पर थी। मेरे पास 12 साल तक ऐसा कोई शख्स नहीं था, जिसने मुझसे यह पूछा कि तुम कैसी हो?’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कभी 18 बीयर अकेले पी जाते थे जावेद अख्तर:शराब की लत के कारण पहली शादी टूटी, बोले- मैंने बहुत सारा वक्त बेकार में गंवा दिया
‘पसंदीदा किरदार वो हैं, जो लोगों को कम भाते हैं’:नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- फिल्मों में जो सर्कस होता है, वो मेरी फिल्म में नहीं
अदा शर्मा @33: ‘द केरल स्टोरी’ करने पर मिलीं धमकियां:पोर्न साइट्स पर लीक हुआ नंबर, लोगों ने कहा था- अच्छी नहीं दिखती, सर्जरी कराओ