January 22, 2025
मनाली पहुंचीं अभिनेत्री सारा अली खान:आयुष्मान खुराना के साथ फिल्माए जाएंगे सीन, लाहौल में भी होगी शूटिंग

मनाली पहुंचीं अभिनेत्री सारा अली खान:आयुष्मान खुराना के साथ फिल्माए जाएंगे सीन, लाहौल में भी होगी शूटिंग

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए रविवार शाम हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंच गई हैं। सारा अली खान मनाली से करीब 10 किलोमीटर दूर रोहतांग सड़क पर एक होटल में ठहरी हुई हैं। वह अगले एक सप्ताह तक कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगी। सूचना के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म शूटिंग की पूरी यूनिट भी मनाली पहुंच गई है। फिल्म के सीन शूट करने के लिए लोकेशन फाइनल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मनाली के सोलंग नाला, रोहतांग, लाहौल के दीपक ताल, जिंगजिंग बार व बारालाचा में फिल्म की शूटिंग तय है। इसके अलावा भी कुछ ओर लोकेशन पर शूटिंग हो सकती है। फिल्म के लोकल को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर ली गई हैं। अगले एक सप्ताह तक मनाली व लाहौल स्पीति में अलग अलग लोकेशन पर कई सीन शूट किए जाएंगे। सारा अली खान पहले भी एक बार मनाली आ चुकी हैं। आयुष्मान खुराना एक सप्ताह पहले पहुंच चुके मनाली अनिल कायस्था ने बताया कि एक्शन कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में सारा अली खान, आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभाएंगे। आयुष्मान खुराना पिछले सप्ताह ही मनाली पहुंच चुके हैं। उनके कुछ सीन फिल्माएं जा चुके हैं। अब आयुष्मान खुराना और सारा अली खान के जॉइंट सीन की शूटिंग की जाएगी। पर्यटन कारोबार को भी उम्मीद सर्दी की दस्तक से पहले फिल्म यूनिट की दस्तक से पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की आस बंध गई है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान इस बार पर्यटन व्यवसाय में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो पाई थी। अब फिल्म यूनिट के मनाली पहुंचने से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.