January 21, 2025
मलयाली एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी:कोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत, फरार घोषित, नंबर भी बंद; एक्ट्रेस ने लगाए थे शारीरिक शोषण के आरोप

मलयाली एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी:कोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत, फरार घोषित, नंबर भी बंद; एक्ट्रेस ने लगाए थे शारीरिक शोषण के आरोप

हेमा कमेटी कि रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयाली एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने सीनियर एक्टर सिद्दीकी पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। आज केरल हाईकोर्ट ने सिद्दीकी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। एक्टर को कोर्ट में पेश होना था, हालांकि एक्टर कोर्ट नहीं पहुंचे। अब उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची थी, लेकिन तब तक एक्टर फरार हो चुके थे। हाल ही में आई न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी मंगलवार को केरल हाईकोर्ट में सिद्दीकी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने इससे साफ इनकार कर दिया है। एक्टर सिद्दीकी की गिरफ्तारी होनी थी। सिद्दीकी की तलाश में पुलिस उनके दो घरों में पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिले। उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले दोनों मोबाइल नंबर भी बंद हैं। ऐसे में उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है। रिपोर्ट्स हैं कि जमानत के लिए एक्टर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। क्या है पूरा मामला? हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद साउथ एक्ट्रेस रेवती संपत ने अगस्त में एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाते हुए त्रिवंदर म्यूजियम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस के आरोप हैं कि 8 साल पहले साल 2016 में सिद्दीकी ने उन्हें एक फिल्म पर चर्चा करने के लिए मस्कट होटल बुलाया था, जहां उनका शारीरिक शोषण किया गया था। शिकायत दर्ज करवाने से पहले भी रेवती ने इस घटना पर बात की थी। हालांकि तब सिद्दीकी ने सफाई में कहा था कि रेवती उन्हें बेवजह फंसाने की कोशिश कर रही हैं। बचाव में सिद्दीकी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि रेवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं, क्योंकि वो 2016 में उनसे उनके पेरेंट्स की मौजूदगी में मिले थे। सीनियर एक्टर सिद्दीकी AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट) के जनरल सेक्रेटरी थे, हालांकि आरोप लगने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई थी, जो मलयाली सिनेमा से आ रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच के लिए गठित की गई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.