आमिर खान की बेटी आयरा खान एक समय पर डिप्रेशन में रह चुकी हैं। इससे डील करते हुए उन्होंने महज 23 साल की उम्र में डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए अगास्तु फाउंडेशन की नींव रखी थी। हाल ही में अपनी जर्नी पर बात करते हुए आयरा ने बताया था कि उन्हें ये सोचकर बहुत गुस्सा आता था कि वो 26 साल की हैं और कमाई नहीं करती हैं। वो खुद को बेकार इंसान समझने लगी थीं। हाल ही में आमिर खान बेटी आयरा के साथ पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे। इस दौरान आयरा से पूछा गया कि क्या पेरेंट्स को माफ करना आसान है। इस पर आयरा ने आमिर की तरफ इशारा कर कहा, जितना दोष वो अपने आप पर लेते हैं, मैं उन्हें उतना दोष नहीं देती। मेरे दिमाग में दोष मुझ में है। मेरी प्रॉब्लम है कि मुझे गुस्सा महसूस करना और दिखाना नहीं आता। आगे आयरा ने कहा, मेरे अंदर बहुत सारा गिल्ट और डर है। जब उनसे पूछा गया, किस बात का। तो उन्होंने कहा- हर चीज का, मैं 26-27 साल की हूं, मेरे मां-बाप ने मुझ पर बहुत सारे पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं, कुछ नहीं कर रही हूं। आयरा की इस बात पर आमिर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि इनका मतलब है कि पैसे नहीं कमा रही हूं। उन्होंने आयरा को याद दिलाया कि उन्होंने अपना फाउंडेशन अगास्तु महज 23 साल की उम्र में शुरू किया था, जो एक बड़ी चीज है। बातचीत में आयरा ने ये भी बताया है कि जब वो महज 12 साल की थीं, तब उनकी मां रीना दत्ता ने उन्हें पहली बार काउंसलिंग के लिए भेजा था। आयरा ने कहा कि वो इन काउंसिंग में नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन सिर्फ इनकार करने के डर से उन्हें 3 सालों तक थैरेपी लेनी पड़ी थी। आमिर ने भी बताया है कि जब वो रीना दत्ता से तलाक ले रहे थे, तो वो मैरिज काउंसलर के पास गए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर