May 19, 2025

मां रवीना के गाने टिप टिप बरसा पर थिरकीं राशा:अनन्या पांडे ने पिता चंकी के गाने पर दी परफॉर्मेंस, तमन्ना के डांस की हुई जमकर तारीफें

शनिवार को मुंबई में 23वें जी सिने अवॉर्ड 2025 का आयोजन हुआ है, जहां तमन्ना भाटिया, राशा थडानी और अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस लगातार चर्चा में हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस और रश्मिका मंदाना जैसे कई सेलेब्स रेड कार्पेट लुक से भी सुर्खियां बटौर रहे हैं। इस साल कार्तिक आर्यन को व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया है, जिसे सुनील शेट्टी और अनन्या पांडे ने प्रेजेंट किया था। एक नजर जी सिने अवॉर्ड के आइकॉनिक मूमेंट पर- फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं रवीना टंडन की बेटी राशा ने इस साल जी सिने अवॉर्ड में करियर की पहली परफॉर्मेंस दी है। इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने मां का सबसे आइकॉनिक गाना टिप-टिप बरसा पानी चुना। मंच पर राशा मां की ही तरह यैलो-गोल्डन आउटफिट कैरी किया था। इतना ही नहीं राशा ने इसके अलावा माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। तमन्ना भाटिया ने बीते साल चार्टबस्टर रहे गाने आज की रात और ऐश्वर्या राय के गाने कजरा पर जोरदार परफॉर्मेंस दी है। अनन्या पांडे ने अपने सारे गाने छोड़कर पिता चंकी पांडे की फिल्म पाप की दुनिया के गाने मेरा दिल तोता बन जाए पर परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने पिता चंकी पांडे को मंच पर बुलाकर उनकी स्टेप्स फॉलो की हैं। अवॉर्ड नाइट में कार्तिक आर्यन ने हार्नेस के साथ जोरदार एंट्री ली और ऑडियंस का दिल जीत लिया। एक नजर जी सिने अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर सेलेब्स के लुक पर-बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.