विद्या बालन ने 17 साल बाद भूल भुलैया 3 में अपने फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने को लेकर अपने डर के बारे में बात की। साथ ही यह भी शेयर किया कि फिल्म की सफलता उनके लिए कितनी जरूरी है। विद्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिला-केंद्रित फिल्में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आएं। विद्या बालन ने फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर कहा, ‘जितना मैंने सोचा था, उससे कई ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह कभी सोचा ही नहीं था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया करूंगी और मंजुलिका को जिंदगी में वापस लाऊंगी। मुझे यह भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इसके लिए इतनी मोहब्बत मिलेगी। मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से चल रही है। यह अब तक मेरी सबसे बड़ी सफलता है।’ विद्या की मानें तो इस फिल्म को करने से उन्हें दो बड़े मौके मिले हैं। पहला तो उन्होंने अपना फेमस किरदार मंजुलिका को फिर से निभाया। दूसरा उन्हें जीवन में एक बार मशहूर डांसर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला। विद्या बालन ने कहा, ‘मैं खुद को डांसर नहीं मानती। लेकिन अगर मुझे एक्टर के तौर पर डांस करना पड़े, तो मैं उस पर मेहनत करूंगी। जब डांस माधुरी दीक्षित के साथ करना हो, तो और भी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। जो लोग पहले माधुरी के साथ डांस कर चुके हैं, जैसे ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर, वे सभी डांसर हैं। तो मैंने सोचा, अगर मुझे यह मौका मिल रहा है, तो मुझे दोगुनी मेहनत करनी चाहिए। फिर मैंने सोचा, बस मजा लें और इसका आनंद लें, क्योंकि उनके जैसा डांस करने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा:गंभीर चोट लगी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए; खुद दी जानकारी, लिखा- एक्शन करना मुश्किल काम
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा:कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना