कुछ वक्त पहले हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन पर फिल्म रेड वन के सेट पर देर से आने का आरोप लगा था। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि एक्टर सेट पर मिस बिहेव करते हैं। अब इन सभी आरोपों पर जॉनसन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी सेट पर देर से पहुंचते हैं, लेकिन उतने भी लेट नहीं होते जितना कि मीडिया में बताया गया था। इसके अलावा, जॉनसन ने स्वीकार किया कि उन्होंने सेट पर पानी की बोतलों में पेशाब किया है। GQ मैगजीन के साथ इंटरव्यू में ड्वेन जॉनसन ने अपनी देर से आने की आदतों पर उठे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जो रिपोर्ट्स आई थीं, वे पूरी तरह से सही नहीं थीं। लेकिन कुछ बातें सही थीं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं यहां हूं, आओ मुझसे पूछो, और मैं तुम्हें सच बताऊंगा।’ जॉनसन ने कहा, ‘हां, मैंने काम के दौरान पानी की बोतलों में पेशाब किया है। लेकिन जो रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मैं कभी-कभी आठ घंटे देर से सेट पर आता हूं, तो ऐसा कुछ नहीं होता है। यह पूरी तरह से बकवास है। मुझे काम की जिम्मेदारी लेना पसंद है।’ रेड वन के डायरेक्टर जेक कैसडन ने ड्वेन जॉनसन का समर्थन करते हुए कहा, ‘जॉनसन कभी अपने काम को नहीं छोड़ते हैं। हां, वह कभी-कभी सेट पर देर से पहुंच सकते हैं। उन्हें कई कात होते होंगे। लेकिन सेट पर देर से पहुंचना हॉलीवुड में आम बात है। हर किसी के साथ ऐसा होता है। ड्वेन जॉनसन के को-एक्टर क्रिस इवांस ने भी उनका समर्थन किया और कहा कि पूरी टीम को यह अच्छे से पता होता है कि जॉनसन कब आएंगे, इसलिए समय की बर्बादी नहीं होती।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं
सैफ हमले के समय मौजूद हाउसहेल्प को देंगे सम्मान:बहन सबा बोलीं- भाई और उनके परिवार को सुरक्षित रखने में योगदान दिया; मेड भी हुई थी घायल
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट