मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले 31 मई को हैदराबाद में होगा। भारत में होने वाले फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स तेलंगाना की पारंपरिक बुनाई वाले परिधान पहनने वाली हैं, जिन्हें 723 खास कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है। इन परिधानों की खास बात ये है कि इन्हें असली सोने के तारों से बनाया गया है, जिनमें असली मोती जड़े होंगे। मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल डिजाइनर अर्चना कोचर ने सभी कंटेस्टेंट्स की फिनाले ड्रेस तैयार की हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया है कि इन परिधानों को भारत के शाही पहनावे की तरह बनाया गया है। ग्रैंड फिनाले में 108 कंटेस्टेंट्स मौजूद होंगी, जो कुल 242 ड्रेस पहनेंगी। इनमें भारतीय सांस्कृतिक विरासत, नारी शक्ति की झलक रहेगी। ये सिर्फ ड्रेस नहीं होंगी, बल्कि एक सांस्कृतिक दस्तावेज के स्वरूप में होंगी। यह भारत की विरासत को दुनिया के सामने पेश करने का प्रयास है। हालांकि फिनाले टॉप-40 प्रतिभागियों में ही होगा। इनमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं। 723 कारीगरों ने महीनेभर में तैयार किए परिधान सभी परिधानों को 723 कारीगरों ने अपने हाथों से एक महीने में तैयार किया है। तेंलगाना पैटर्न की साड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। 2024 मिस वर्ल्ड इवेंट के मुुंबई में हुए फिनाले के कपड़े इंडियन-वेस्टर्न मिक्स थे, जिसे झारखंड की अहिंसा रेशम से बनाया था, लेकिन इस बार परिधानों को तेलंगाना और भारत के बाकी हैंडवर्क को जोड़कर तैयार किया गया है। इन्हें क्षेत्रीय बुनाई और कलाकारी पर केंद्रित किया है। अर्चना के मुताबिक सभी ड्रेस ईको फ्रेंडली हैं। इन्हें नैचुरल डाई, स्थानीय फैब्रिक, जीरो वेस्ट पैटर्न ड्राफ्टिंग, इनोवेटिव ड्रेपिंग स्टाइल और हैंडलूम तकनीक से तैयार किया है। नंदिनी पहनेंगी काउचर ड्रेस, जिसमें भारतीय परंपरा दिखेगी अर्चना ने बताया कि फिनाले इवेंट भारत को रीप्रेजेंट कर रहीं नंदिनी गुप्ता काउचर ड्रेस पहनेंगी। इसे शक्ति, गरिमा और परंपरा को ध्यान में रखकर तैयार किया है। अर्चना के मुताबिक इस इवेंट के बाद सभी परिधानों को जुहू स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। इससे हुई कमाई का इस्तेमाल तेलंगाना और भारत के बुनकरों व महिला कारीगरों की मदद पर करेंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पंकज कपूर@71, फिल्मों के दौरान आई आर्थिक तंगी:पैसों के लिए किया टीवी शो, ‘गांधी’ के चलते गई नौकरी; ‘करमचंद’ और ऑफिस-ऑफिस से मिली पहचान
रोहतक के स्टूडेंट की बॉलीवुड में एंट्री:सैफ की फिल्म की, शाहरुख की मूवी के डायरेक्टर ने बनाई; कुनाल खेमू के साथ वेब सीरीज कर रहा
कमल हासन के खिलाफ प्रो-कन्नड़ संगठन ने दर्ज कराई शिकायत:एक्टर ने कहा था- कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी; BJP बोली- भाषा का अपमान किया