मुकेश खन्ना को बोला जाता था अमिताभ का कॉपी कैट:किस्सा शेयर कर बोले एक्टर- अमित जी कौन हैं जो मेरे करियर को रोक सकें

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह और ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर मुकेश खन्ना को एक दौर में कॉपी कैट कहा जाता था। मुकेश ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि करियर की शुरुआत में लोग उनकी तुलना मेगास्टार अमिताभ बच्चन से करते थे। यहां तक कि खुद अमिताभ ने एक बार कहा था कि वो उनकी नकल करते हैं। मीडिया ने मिथुन को भी गरीबों का बच्चन कहा था
बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, ‘मीडिया ने एक बार मिथुन चक्रवर्ती को ‘गरीबों का अमिताभ बच्चन’ कहा था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी, लेकिन अगर मुझे ऐसा कहा जाता, तो मैं कहता कि चुप रहो। वो कहते थे कि आप अमिताभ की नकल करते हैं।’ अमित जी की वजह से फ्लॉप थोड़े ना हुआ
इंटरव्यू में जब मुकेश से पूछा गया कि क्या कभी अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा कहा कि वो उनकी नकल करते हैं तो मुकेश ने बताया, ‘उन्होंने ऐसा कहा था, लेकिन क्या मैं इस वजह से फ्लॉप हो जाऊंगा? अमित जी कौन हैं, जो मेरे करियर को रोक सकते है?’ बोले- ये मेरी कॉपी करता है
मुकेश ने आगे बताया, ‘मेरे एक दोस्त ने बताया था कि जब वो अमित जी के साथ फिल्म देख रहा था। इसी बीच मेरा एड आया जिसे देखकर अमित जी ने कहा कि ये लड़का मेरी कॉपी करता है।’ मुकेश खन्ना ने साल 1981 में आई फिल्म ‘रूही’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘कैप्टन बैरी’ और ‘दर्द-ए-दिल’ में नजर आए थे। हालांकि, एक्टर भी कोई फिल्म चली नहीं। आखिरकार उन्होंने टीवी पर ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शोज से अपनी पहचान बनाई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post