कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में 6 करोड़ का पॉश अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंडअप कॉमेडियन की यह प्रॉपर्टी वडाला के लोढ़ा ऑरा कॉम्पलेक्स में खरीदी है। यह कॉम्पलेक्स अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है और इस 40 मंजिला बिल्डिंग में कई लग्जूरियस 3BHK और 4BHK अपार्टमेंट हैं। 1,767.97 स्क्वायर फुट में फैला है अपार्टमेंट
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर के इस नए अपार्टमेंट की कीमत 6.09 करोड़ रुपए है। इसकी जानकारी स्क्वायर यार्ड्स ने दी है। मुनव्वर ने यह अपार्टमेंट एक हाई राइज बिल्डिंग में लिया है, जिसमें फिलहाल कंस्ट्रक्शन चल रहा है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक यह अपार्टमेंट 1,767.97 स्क्वायर फुट में फैला है और इसके साथ मुनव्वर को तीन पार्किंग स्पेस मिले हैं। 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी दी
मुनव्वर ने इसे बीते 16 सितंबर को खरीदा है। इसके लिए उन्होंने 36.6 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं। साथ ही फ्लैट की रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30 हजार रुपए भी जमा किए हैं। मुनव्वर ने इसे सीधा डेवलपर से ही खरीदा है। ‘बिग बॉस-17’ के विनर रहे
मुनव्वर ने बीते कुछ सालों में स्टैंड-अप कॉमेडी, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से खूब पैसा कमाया है। वो ‘बिग बॉस 17’ के विनर भी रहे थे। शो जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपए मिले थे। वहीं शो का हिस्सा बनने पर उन्हें रोजाना 7-8 लाख रुपए फीस भी मिली थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले:सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे
‘तारक मेहता…’ फेम गुरुचरण को मिली ₹13 लाख की डील:एक्टर की दोस्त बोलीं- वो बहुत ज्यादा परेशानी में थे, किसी ने पूछा तक नहीं
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी