हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 में पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपना डेब्यू किया। इवेंट में दिलजीत ने अपने महाराजा लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं। अब फेमस फैशन मैगजीन वोग के लिए हुए एक पोल में दिलजीत बेस्ट ड्रेस सेलेब बन गए हैं। वोग पोल में दिलजीत ने सुपरस्टार शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रिहाना जैसी स्टार को पछाड़ा दिया है। वोग के अनुसार, दिलजीत दोसांझ ने 306 सेलिब्रेटी को हराकर नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। वोग ने अपने रीडर्स को बेस्ट ड्रेस लिस्ट के लिए फेवरेट लुक चुनने का जिम्मा दिया था। रीडर्स ने 307 अलग-अलग आउटफिट में दिलजीत की ड्रेस को नंबर वन चुना है। दिलजीत के बाद लिस्ट में ड्यून एक्ट्रेस जेंडाया, एस कूप्स, ट्रेयाना टेलर, रिहाना, निकी मिनाज, शकीरा, लुईस हैमिल्टन जैसे कलाकार शामिल हैं। इस साल भारत से दिलजीत के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, शाहरुख खान ने भी अपना डेब्यू किया था। हालांकि, दोनों ही इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सकें। दिलजीत ने पंजाबी विरासत को रिप्रेजेंट किया दिलजीत ने पंजाब के महाराजा से इंस्पायर्ड ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। इसके अलावा उन्होंने जो केप पहना था उसपर गुरुमुखी भाषा के अक्षर लिखे थे। दिलजीत के इस लुक को डिजाइन किया था नेपाली-अमेरिकन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने। दिलजीत के अलावा प्रबल आलिया भट्ट, ईशा अंबानी, शकीरा और मारिया शारापोवा जैसे सेलिब्रिटीज को भी मेट गाला के लिए स्टाइल कर चुके हैं। चैरिटी इवेंट है मेट गाला मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है, जो हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट डिनर के रूप में हुई थी। इस फैशन शो में देश-विदेश के सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर शिरकत करते हैं। मेट गाला का आयोजन और अध्यक्षता वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर 1995 से कर रही हैं। आमतौर पर इसका आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को किया जाता है। इसके अलावा एना विंटोर ही मेट गाला की थीम तय करती हैं। साथ ही मेहमानों का चयन भी एना विंटोर और उनकी टीम करती है। मेट गाला भले ही दुनियाभर में काफी पहले शुरू हो गया था। लेकिन साल 2017 से इसमें इंडियन सेलेब्स ने शिरकत करना शुरू किया था। भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था। साल 2023 में आलिया भट्ट ने इस शो में डेब्यू किया था। अब 2025 में कियारा आडवाणी, शाहरुख खान ने डेब्यू किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कंगना रनोत जल्द करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू:’ब्लेस्ड बी द एविल’ में नजर आएंगी, स्कारलेट रोज स्टेलोन और पोसी भी होंगे फिल्म का हिस्सा
AICWA का फैसला, पाकिस्तानी कलाकारों पर जारी रहेगा प्रतिबंध:फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल कभी नहीं होगी रिलीज, मेकर्स से मांगा स्पष्टीकरण
ऑपरेशन सिंदूर पर स्वरा भास्कर का पोस्ट वायरल:जॉर्ज ऑरवेल का कोट शेयर कर वॉर को बताया प्रोपेगैंडा, बोलीं- इस मूर्खता का अंत कब होगा?