पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने अपनी फिल्म सनम तेरी कसम के को-स्टार हर्षवर्धन राणे को रिप्लाई दिया है। हर्षवर्धन ने कहा था कि अगर सनम तेरी कसम’ पार्ट 2 में मावरा हुसैन शामिल होती हैं, तो वह उस फिल्म में काम नहीं करेंगे। इसके जवाब में मावरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी किया। मावरा ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि युद्ध जैसी स्थिति में पब्लिसिटी के लिए ऐसा बयान देना गलत है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर माहौल में फिल्मों की बातें करना बेहद संवेदनहीन है। मावरा बोलीं- यह सिर्फ PR स्टंट है
इंस्टाग्राम स्टोरी में मावरा हुसैन ने हर्षवर्धन राणे के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूं, दुखद कहूं या मजाकिया… जिससे मुझे उम्मीद थी कि उसमें थोड़ी बहुत समझ होगी, वह गहरी नींद से उठा है और वह भी एक PR स्ट्रेटजी के साथ। अपने आसपास देखो, क्या हो रहा है! हम सबने धमाकों की आवाजें सुनी हैं… मेरे देश में मासूम बच्चे एक कायराना और नाजायज हमले में मारे गए, निर्दोष जानें चली गईं। हमने बार-बार शांति बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी जब हमारी सेना ने जवाब दिया तो आपकी तरफ अफरा-तफरी मच गई। जब हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं, तब तुम्हारे पास कहने को बस एक PR बयान है, सिर्फ ध्यान खींचने के लिए??? कितनी शर्म की बात है!’ मावरा ने हर्ष को असंवेदनशील कहा
मैंने हमेशा जिनके साथ काम किया, उनका आदर, प्यार और शुक्रिया अदा किया है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था और मैंने हां कहा। मैं कभी भी नफरत नहीं फैलाऊंगी, जैसे तुमने अभी किया है। ऐसे नाजुक समय में इस तरह की घोषणाएं करना, यह न केवल शर्मनाक है बल्कि अजीब भी है, तुम्हारी भूख और बेताबी साफ नजर आती है। हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं… दो परमाणु ताकतें आमने-सामने हैं। यह वक्त फिल्मों की चर्चा करने का नहीं है, एक-दूसरे पर तंज कसने का नहीं है, या किसी को नीचा दिखाने का नहीं है। यह सिर्फ तुम्हारी संवेदनहीनता और अज्ञानता को दिखाता है। लगता है, तुम्हारे यहां सिर्फ मीडिया ही नहीं, तुम भी होश खो बैठे हो। ‘मेरा नाम इस्तेमाल कर के तुम्हें हेडलाइंस मिल रही हैं’
हर्षवर्द्धन पर निशाना साधते हुए मावरा ने कहा, ‘अगर मेरी 9 साल पुरानी पहचान और इज्जत को मिटा कर, मेरा नाम इस्तेमाल कर के तुम्हें हेडलाइंस मिल रही हैं… तो शायद तुम गलत लोगों से घिरे हो। युद्ध जैसी गंभीर स्थिति का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए करना, यह बिलकुल गलत है। इतनी जानें गईं… ये वक्त बहुत नाजुक है। तुमने अपनी गरिमा यूं ही गंवा दी। मैं अपने देश के सैनिकों और दोनों तरफ के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं… न कि इस सोच में डूबी हूं कि मेरी अगली फिल्म क्या होनी चाहिए। भगवान करें सबको समझ आए… मेरे लिए मेरा देश सबसे ऊपर है! #पाकिस्तान_जिंदाबाद’ मावरा के साथ हर्षवर्धन ने काम करने से किया था इनकार
हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन को लेकर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कहा था, ‘हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई कमेंट्स को पढ़ने के बाद, मैंने यह फैसला लिया है कि यदि पिछली कास्ट के दोबारा होने की कोई संभावना है तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ पार्ट 2 का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक इनकार कर दूंगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘युद्ध कोई नहीं चाहता, पर विकल्प नहीं बचा था’:अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना को किया सलाम, पीएम मोदी की तारीफ
एक्ट्रेस कंगना रनोट इंस्टाग्राम रील बनाकर फंसी:मोर के साथ नाचीं, बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सिंगर का गाना लगाया, लोग देशद्रोही बोल रहे
टीनू आनंद के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत:कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की बात कही थी, आवारा कुत्तों के हमले से बेटी की कलाई टूटी थी