मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई होता- प्रतीक बब्बर:स्मिता पाटिल की मौत के बाद प्रतीक को गोद लेना चाहते थे जावेद अख्तर-शबाना आजमी

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को जन्म देने के चंद दिनों बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। अब हाल ही में प्रतीक ने बताया है कि जावेद अख्तर और शबाना आजमी, स्मिता पाटिल की मौत के बाद प्रतीक को गोद लेना चाहते थे। हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा है, मुझे कुछ समय पहले ही पता चला है कि मेरी मां की मौत के बाद शबाना जी और जावेद साहब मुझे गोद लेना चाहते थे। मैं फरहान का सौतेला भाई हो सकता था। मुझे नई-नई बातें पता चलती रहती हैं। मैं सोचता रहता हूं कि ऐसा होता तो क्या होता। क्या जिंदगी होती। मुझे बचपन के बारे में बहुत चीजें पता चलती हैं, मेरे लिए कस्टडी की लड़ाई हुई थी। मैं उस समय बहुत छोटा था और मुझे कोई आइडिया नहीं था कि क्या हो रहा है। कस्टडी की लड़ाई चली, लोग मुझे एडॉप्ट करना चाहते थे। बातचीत के दौरान प्रतीक ने ये भी बताया है कि स्मिता पाटिल की मौत के बाद इंडस्ट्री के कई लोग उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आए थे। इनमें शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, श्याम बेनेगल जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं। प्रतीक बब्बर ने बातचीत में ये भी बताया है कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही पता कि स्मिता पाटिल फिल्म मिर्च मसाला की शूटिंग के समय प्रेग्नेंट थीं। यही वजह है कि प्रतीक ने वो फिल्म देखी। बताते चलें कि स्मिता पाटिल ने राज बब्बर से शादी की थी। वो चाहती थीं कि उनके कई बच्चे हों। खुशकिस्मती से फिल्म मिर्च मसाला की शूटिंग के समय वो प्रेग्नेंट हुईं। उन्होंने 28 नवंबर 1986 को बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया। इसके कुछ दिनों बाद ही डिलीवरी कॉम्पलिकेशन से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और दुर्भाग्य से बेटे को जन्म देने के ठीक 15 दिन बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता पाटिल गुजर गईं। प्रतीक बब्बर ने कुछ समय पहले ही अपने नाम से पिता राज बब्बर का सरनेम हटाकर अपना नाम प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post