15 अगस्त 2009 सुबह के करीब 7 बजे थे। कैलिफोर्निया के बुएना पार्क में रहने वाले एक शख्स की नजर गली के कूड़ेदान में पड़े एक 3 फुट के सूटकेस पर पड़ी। काले रंग का नया सूटकेस इस तरह कूड़े में पड़े होने से उस शख्स ने तुरंत नजदीक स्थित अपार्टमेंट में इत्तिला दी। अपार्टमेंट के मालिक ने जैसे ही सूटकेस खोला तो मंजर दिल दहला देने वाला था। एक न्यूड लड़की की बिना कपड़ों वाली लाश तोड़-मरोड़कर सूटकेस में रखी गई थी। महज 3 फुट के सूटकेस में लड़की को मशक्कत से ठूंसा गया था। उंगलियों के नाखून निकाल लिए गए थे और मुंह के दांत भी तोड़ दिए गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 911 पर पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। दांत और नाखून निकाले जाने से लाश की पहचान करना मुश्किल था, क्योंकि उसके मेडिकल रिकॉर्ड का पता नहीं चल पा रहा था। वहीं लड़की का चेहरा इतना बुरी तरह जख्मी था कि देखने लायक नहीं था। लड़की की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की को बेरहमी से पीटा गया था, शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी थीं और चेहरे पर सूजन थी। उसकी मौत लाश मिलने के महज चंद घंटे पहले ही हुई थी। पोस्टमॉर्टम से ही पता चला कि लड़की ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था। ब्रेस्ट इम्प्लांट के सीरियल नंबर से आखिरकार लाश की पहचान हो गई। ये लाश थी कनाडा और कैलिफोर्निया की मशहूर मॉडल जास्मिन फिऑर की। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर में पढ़िए जास्मिन फिऑर के वीभत्स हत्याकांड की कहानी- साल 1981 में कैलिफोर्निया में जन्मीं जास्मिन फिऑर महज 8 साल की थीं, जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ। मां ने अकेले उनकी परवरिश की थी। यही वजह रही कि वो कम उम्र से ही ग्रॉसरी स्टोर में काम करने लगीं। देखने में बेहद खूबसूरत जास्मिन की दिलचस्पी हमेशा से ग्लैमर वर्ल्ड में थी, जिसके चलते वो मॉडलिंग भी किया करती थीं। कम समय में ही वो स्विम सूट मॉडल बनकर कैलिफोर्निया में मशहूर हो गईं। उन्हें कई बड़ी कंपनियां से जुड़कर मॉडलिंग करने के ऑफर मिलने लगे, जिससे उन्हें खूब नाम, शोहरत और पैसे मिले। साल 2005 में जास्मिन की जिंदगी में ट्रेविस हेनरिच आए। जास्मिन उनके लिए बेहद संजीदा थीं और उनके साथ सेटल होना चाहती थीं। दोनों ने एंगेजमेंट भी की थी, लेकिन डेढ़ साल बाद किसी वजह से दोनों ने सगाई तोड़ दी। हालांकि दोनों तब भी डेट कर रहे थे। जास्मिन अपना जिम और पर्सनल ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने वाली थीं। इसी सिलसिले में लास वेगस के एक कसीनो में उनकी मुलाकात रियल स्टेट इन्वेस्टर रायन अलेक्जेंडर जेंकिंस से हुई। जास्मिन से मुलाकात होने से पहले रायन अमेरिकन टीवी रियलिटी शो मेगन वॉन्ट्स ए मिलेनियर का हिस्सा थे। ये एक मिलेनियर्स का रियलिटी शो था, लेकिन रायन इससे एलिमिनेट हो गए थे। मुलाकात के चंद महीनों बाद ही 18 मार्च 2009 में दोनों ने शादी कर ली। पति के खिलाफ दर्ज करवाई थी घरेलू हिंसा की शिकायत जून 2009 की बात है, जास्मिन के पति रायन ने उन पर हमला किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। जिस समय ये घटना हुई, उस समय घर में जास्मिन के एक्स बॉयफ्रेंड ट्रेविस भी मौजूद थे। ट्रेविस के बयान के अनुसार, जास्मिन उन्हें किस कर रही थीं, जिसे देखकर गुस्से में रायन ने जास्मिन को हाथ में मारा, जिससे वो पूल में गिर गईं। इस मामले का ट्रायल दिसंबर 2009 से शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही दोनों के बीच सुलह हो गई। जास्मिन की मां लीजा की मानें तो सुलह के बावजूद जास्मिन और रायन के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे। उनके मुताबिक रायन जास्मिन और उनके एक्स की दोस्ती से चिढ़ता था। 13 अगस्त 2009 को जास्मिन और उनका पति सैन डिएगो पहुंचे। वो यहां पोकर टूर्नामेंट अटेंड करने आए थे। 13 अगस्त की शाम दोनों ने लाओबेर्ग होटल में चेक-इन किया था। दोनों ने उसी शाम पोकर टूर्नामेंट का फंडरेजर चैरिटी फंक्शन अटेंड किया और देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर वहां से निकले। इसके बाद दोनों डाउन सैन डिएगो के आईवी होटल के नाइटक्लब गए थे। 15 अगस्त को रायन ने जास्मिन की मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई। रायन की शिकायत के अनुसार, उन्होंने आखिरी बार जास्मिन को 14 अगस्त की रात 8 बजकर 30 मिनट पर देखा था। उसके अनुसार, वो सैन डिएगो का पोकर इवेंट अटेंड कर घर लौटे थे। घर पहुंचकर जास्मिन ने रायन को ड्रॉप किया और काम के लिए निकल गईं और फिर लौटी ही नहीं। एक तरफ जास्मिन की गुमशुदगी की जांच जारी थी, वहीं दूसरी तरफ अज्ञात महिला की लाश सूटकेट में मिली थी। लाश के दांत और नाखून निकाले जाने से उस लाश की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं 16 अगस्त की सुबह जास्मिन के पति रायन पेंटहाउस छोड़कर चले गए। जांच में सामने आया कि रायन अपना सारा सामान लेकर लॉस एंजिल्स और फिर नेवादा रवाना हो गए। जब पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो कहा गया कि वो इमिग्रेशन संबंधी कागजात का काम करने के लिए उटाह में हैं। ब्रेस्ट इंप्लांट के सीरियल नंबर से हुई लाश की पहचान इसी बीच 18 अगस्त को ब्रेस्ट इम्प्लांट सीरियल नंबर से सामने आया कि सूटकेट में मिली नग्न अज्ञात लाश जास्मिन फिऑर की है। जास्मिन की आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई तो सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि वो पति रायन के साथ लास वेगस के नाइटक्लब जाती दिखी थीं, लेकिन नाइट क्लब से रायन अकेले बाहर निकले थे। उनके हाथ में एक सूटकेट था। बाद में रायन ने अकेले होटल जाकर चेकआउट किया और अकेले ही घर लौट आया। जबकि उसने मिसिंग कम्प्लेंट लिखवाते समय कहा था कि जास्मिन उसके साथ घर आई थीं। जास्मिन फिऑर मर्डर में पुलिस का शक पति रायन पर पुख्ता हो गया। उसे मर्डर केस का अहम आरोपी मानते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया, लेकिन तब तक वो कनाडा भाग चुका था। जास्मिन के घर के कुछ दूरी में उनकी सफेद मर्सडीज कार मिली। फॉरेंसिक जांच में कार में खून के धब्बे मिले। कत्ल का खुलासा होने के बाद पुलिस रायन की तलाश में थी। इसी बीच 23 अगस्त को खबर मिली की रायन की लाश एक होटल रूम से मिली है। कनाडा के थंडरबर्थ होटल मैनेजर के बयान के अनुसार, एक ब्लॉन्ड महिला रिसेप्शन पर पहुंची थी। उसकी कार में एक शख्स बैठा था। महिला खुद रिसेप्शन पर आई और उसने 3 रातों के लिए कमरा बुक किया। उसके साथ आया शख्स काफी देर तक कार में ही बैठा रहा, जबकि सारी फॉर्मेलिटीज लड़की ने पूरी की। ये देखकर होटल स्टाफ को उन पर शक जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया। उस समय टेलीविजन पर भी हर तरफ रायन की तस्वीरें चल रही थीं, लेकिन उस शख्स ने हुलिया पूरी तरह बदल रखा था, जिससे स्टाफ उसे पहचान नहीं सका। चेक-इन करने के बाद वो लड़की करीब 20 मिनट तक कमरे में रही और फिर चली गई। अगले दिन 21 अगस्त को वो शख्स अपने कमरे नंबर 201 से निकलकर होटल की लॉबी में परेशान टहलता हुआ दिखा। ये वही दिन था, जब रायन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। 23 अगस्त की सुबह उन्हें होटल से चेक-आउट करना था, लेकिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक वो कमरे से निकला ही नहीं। होटल के स्टाफ ने काफी देर तक रूम नंबर 201 खटखटाया, लेकिन वो दरवाजा नहीं खोल रहा था। आखिरकार होटल के मैनेजर ने अपने भतीजे के साथ रूम खोलने का फैसला किया। जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुआ तो देखा कि रायन का शरीर कमरे की क्लॉथ रैक से लटका हुआ है। उसने अपने ही बेल्ट से फांसी लगा ली थी। उसने तुरंत लोकल पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में सामने आया कि वो शख्स रायन ही था। पुलिस ने ये मानते हुए केस क्लोज कर दिया कि पत्नी जास्मिन फिऑर के कत्ल के पछतावे में आत्महत्या की होगी। जांच में ये भी सामने आया कि वो जास्मिन की मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज करवाने के बाद अपनी सौतेली मां के पास भाग गया था। जो लड़की उसके साथ होटल आई थी, वो उसकी सौतेली बहन थी, जो उसे छिपने में मदद कर रही थी। रायन की लाश मिलने के 4 दिन बाद वॉशिंगटन स्टेट से एक कंटेनर बरामद किया गया, जिसमें रायन का सारा सामान था। वही सामान जो उसने अपने पेंटहाउस से पैक करवाया था। पुलिस जांच के अनुसार, 23 अगस्त को लाश मिलने के 2 दिन पहले 21 अगस्त को ही रायन ने आत्महत्या कर ली थी। उसके होटल रूम से एक लैपटॉप मिला था, जिसमें 21 अगस्त को उसने अपनी विल बनाई थी। रियलिटी शो से हटाए गए मर्डरर रायन के फुटेज जास्मिन से शादी करने से पहले रायन रियलिटी शो मेगन वॉन्ट्स ए मिलेनियर में नजर आया था। हालांकि हत्या में उनका नाम आने के बाद चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म, आईट्यून्स और VH1 वेबसाइट ने उनके सभी फुटेज एपिसोड से डिलीट कर दिए। वहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में VH1 चैनल के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि आई लव मनी टीवी शो को रायन ने जीता था, लेकिन उसका मर्डर में नाम आने के बाद शो को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। रायन पर आरोप साबित होने के बाद इस शो को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। जिसके चलते उसके शो को 12 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तान भी पढ़िए- मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक अड़ाकर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई जुलाई 2024 में इशप्रीत अपनी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन फिर कभी लौटी ही नहीं। अगले दिन पुलिस ने उनके परिवार को कॉल कर खबर दी कि उनकी बेटी एक कमरे में मृत मिली हैं। कमरे में एक लोडेड पिस्तौल और बॉयफ्रेंड भी मृत मिला है। पूरी खबर पढ़िए… पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलमान खान पर बिगड़े अशनीर ग्रोवर के बोल:कहा- उसने फालतू पंगा लिया, ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा मेरा नाम नहीं जानता, मिला नहीं
जुनैद बोले- पापा आमिर की वजह से मिलता है फायदा:मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, फिर भी प्रोड्यूसर्स काम ऑफर करते हैं
डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी गलत डिमांड:बोलीं- छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा था, इसके बाद फिल्म छोड़ना बेहतर लगा