January 20, 2025
रणबीर कपूर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा:कहा राहा को पहली बार सुनाया था राज कपूर का गाना, आलिया नहीं जानती थी कौन हैं किशोर कुमार

रणबीर कपूर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा:कहा- राहा को पहली बार सुनाया था राज कपूर का गाना, आलिया नहीं जानती थी कौन हैं किशोर कुमार

रणबीर कपूर ने गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेसटिवल के दौरान आलिया और राहा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी राहा को पहला गाना कौन-सा सुनाया था। फिल्म फेसटिवल के दौरान रणबीर ने बताया कि उन्होंने राहा को सबसे पहले अपने दादा राज कपूर का गाना सुनाया था। राहा को सबसे पहले दादा का गाना सुनाया- रणबीर फिल्म फेसटिवल मे बातचीत के दौरान रणबीर ने कहा, मैंने राहा को सबसे पहले अपने दादा राज कपूर का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ सुनाया था। उन्होंने कहा, ये गाना मेरा फेवरेट है और ये गाना जिंदगी जीने के लिए एक अच्छी फिलॉसफी है। ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ गाना अनाड़ी फिल्म का है। और इस गाने को राज कपूर पर फिल्माया गया है। ये फिल्म साल 1959 में रिलीज हुई थी। किशोर कुमार को नहीं जानती थीं आलिया आगे बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए, आज भी कई लोग ऐसे हैं जो राज कपूर की फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, जिन्होंने उनका काम नहीं देखा। उन्होंने बताया, पहली बार जब मैं आलिया से मिला था, तो उसने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं?’ एक्टर ने कहा- यही जीवन का चक्र है। कलाकार भुला दिए जाते हैं और नए कलाकार आते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें। रोमांटिक कहानियों में दिलचस्पी रखते थे राज कपूर इस दौरान रणबीर से उनके दादा को लेकर कई सवाल पूछे गए। एक्टर से पूछा गया कि उनके दादा राज कपूर को वह अपनी कौन सी फिल्म का डायरेक्शन करते देखना चाहते। रणबीर ने जवाब देते हुए कहा, ‘क्योंकि उन्होंने फिल्म बॉबी बनाई थी और वह हमेशा रोमांटिक कहानियों में ज्यादा दिलचस्पी रखते थे, तो मुझे यह देखना अच्छा लगता कि फिल्म ये जवानी है दीवानी को वह कैसे डायरेक्ट करते।’ रणबीर की अपकमिंग फिल्में रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ में दिखेंगे। जाएगा। इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.