दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर हमेशा से ही अपनी हाजिर जवाबी से लोगों का ध्यान खींचते आए हैं। एक समय ऐसा भी रहा कि जब उनके बेटे रणबीर कपूर पॉपुलर हो गए, तो सभी प्रोड्यूसर उनसे संपर्क न हो पाने पर ऋषि कपूर को कॉल करने लगे थे। ऐसे में वेटरन एक्टर भड़कते हुए कहा करते थे कि मैं उसका बाप हूं, सेक्रेटरी नहीं। आप की अदालत में ऋषि कपूर से पूछा गया था कि क्या जब आपसे रणबीर के बारे में पूछते हैं, तो आपको गुस्सा आता है। इस पर एक्टर ने कहा था, नहीं, ये तो फक्र की बात है। हां, लेकिन इस बात का मुझे बड़ा अफसोस होता है कि कुछ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुझे कॉल करते हैं कि हमारा इंट्रोडक्शन करवा दो। तो मैं उन लोगों से जरूर कहता हूं कि मैं रणबीर का बाप हूं, सेक्रेटरी नहीं हूं। अगर आपको उसे फिल्म में लेना है तो उसे कहानी सुनाओ, मुझे कहानी सुनाकर क्या करोगे। वो मेरी सुनता तो कभी बर्फी नहीं करने देता- ऋषि कपूर आगे ऋषि कपूर ने कहा है, अगर मैं रणबीर के लिए फैसले लेता होता, तो मैं उसे कभी भी बर्फी नहीं करने देता। मैंने सोचा ये क्या पिक्चर है यार, जो गूंगा है, बहरा है, उसके ऊपर पिक्चर कैसे बना सकते हो तुम। तो मेरा डिसीजन इस जनरेशन के लिए बिल्कुल गलत होता। आज की जनरेशन की थिंकिंग एकदम अलग है। मेरी जनरेशन की थिंकिंग अलग होती है। तो मैं कहता था, तुम खुद ही गिरोगे, तुम्हारी फिल्में नहीं चलेंगी, तो तुम अपने स्ट्रगल से अपना एक बैंक बनाओगे। बताते चलें कि ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर हैं। साल 2020 में 67 साल के ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया से निधन हो गया था। दिवंगत एक्टर 50 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा:BJP की मदद से 18 करोड़ का लोन माफ करवाने का लगा था आरोप; एक्ट्रेस बोलीं- शर्म करिए
गोविंदा और सुनीता अहूजा के रिश्ते में दरार?:शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक; मराठी एक्ट्रेस से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी चर्चा
49 साल की सुष्मिता सेन करना चाहती हैं शादी:बोलीं- दिल का रिश्ता बहुत रोमांटिक होता है, शादी करने लायक भी कोई मिलना चाहिए