रतन टाटा ने अमिताभ की फिल्म पर लगाए थे पैसे:फ्लॉप हुई थी 2004 में रिलीज हुई ‘ऐतबार’, टाटा को हुआ था करोड़ों का नुकसान

इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में है। रतन कमाल के बिजनेसमैन होने के साथ-साथ फिल्मों में भी दिलचस्पी रखते थे। हालांकि, उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म में पैसा लगाया। यह फिल्म थी अमिताभ बच्चन की ‘ऐतबार’। रतन टाटा ने इस फिल्म को जतिन कुमार और मंदीप सिंह के साथ मिलकर टाटा बीएसएस के बैनर तले को-प्रोड्यूस किया था। 9.50 करोड़ में बनी 7.96 करोड़ कमाए
2004 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस परफ्लॉप रही थी। 9 करोड़ 50 लाख में बनी इस फिल्म में 7 करोड़ 96 लाख रुपए कमाए थे। फिल्म का ऐसा हश्र देखकर रतन टाटा ने फिर कभी कोई दूसरी फिल्म प्रोड्यूस नहीं की। हॉलीवुड फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी ‘ऐतबार’
‘ऐतबार’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ के अलावा बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम थे। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1996 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी। फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे प्रोटेक्टिव पिता का रोल प्ले किया था, जो अपनी बेटी को उसके सनकी और खतरनाक बॉयफ्रेंड से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। ‘जितना केचप मुंबई के रेस्टोरेंट्स में नहीं, उतना फिल्मों में हैं’
इसके अलावा टाटा ने एक बार एक्शन फिल्म्स का मजाक भी उड़ाया था। सिमी गरेवाल के शो में रतन ने कहा था, ‘आप आज उन्हें टेलीविजन पर देखने से बच नहीं सकते। इन फिल्मों को देखने के कारण मेरी हिंदी में सुधार हुआ है। लेकिन कई फिल्मों में होने वाली जरूरत से ज्यादा हिंसा देखकर लगता है कि मुंबई के रेस्टोरेंट्स में इतना केचप नहीं बिखरा है, जितना फिल्मों में मिलता है।’ …………………… इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… टाटा भारत लौटे, तो अमेरिकी गर्लफ्रेंड ने छोड़ा:कुत्ता बीमार पड़ा तो प्रिंस चार्ल्स का न्योता ठुकराया; रतन टाटा की शख्सियत के 10 किस्से 1962 की बात है। रतन नवल टाटा ने न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी। उन्होंने वहीं एक नौकरी जॉइन कर ली। उनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी। उनकी अपने पिता से नहीं बनती थी, इसलिए वो भारत नहीं लौटना चाहते थे। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर