फिल्ममेकर राकेश रोशन ने प्रियंका चोपड़ा के उस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने रोशन परिवार को बाहरी कलाकारों को मौके देने के लिए सराहा था। राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। ऋतिक को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला उनकी मेहनत और लगन को देखकर लिया गया था। ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ड्रॉ योर बॉक्स से बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, ‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसी कोई चीज नहीं होती। मैं हमेशा उन्हीं लोगों को कास्ट करता हूं, जो उस रोल के लिए सही होते हैं। ऋतिक ने चार साल तक मेरे साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। तब जाकर मुझे पता चला कि उसमें अभिनय की सारी क्वालिटी हैं। इसके बाद ही मैंने तय किया कि अब उसे फिल्मों में लॉन्च करूंगा।’ राकेश रोशन की मानें तो अगर ऋतिक के अंदर एक्टिंग या फिर मेहनत करने की कोई क्वालिटी नहीं होतीं, तो वे उसे कभी लॉन्च नहीं करते। हम अभिनेता और अभिनेत्रियों को उनकी क्षमता के आधार पर लॉन्च करते हैं। द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि रोशन परिवार हमेशा उन लोगों को मौका देते हैं, जो इस इंडस्ट्री में नहीं पले-बढ़े, ताकि वे अपनी जिंदगी में वो मुकाम हासिल कर सकें जो वे चाहतें हैं। बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने कृष (2006) और कृष 3 (2013) में काम किया। इन दोनों ही फिल्मों को राकेश रोशन ने बनाया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
परिणीति चोपड़ा शिमला पहुंची:वेब सीरीज की कर रही शूटिंग, प्रशंसकों की लगी भीड़
इमरान खान से तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी:कहा- लगा था अगर शादी टूटी तो मर जाऊंगी, ऐसे रोई जैसे किसी की मौत हो गई है